www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
28 मार्च से 5 अप्रैल के बीच सिर्फ तीन दिन खुलेंगे बैंक
अम्बाला। बैंकों की छुट्टियों का समय आ गया है। आने वाले 9 दिन
में सिर्फ तीन दिन ही बैंक खुले रहेंगे। छुट्टियों की यह समयअवधि 28
मार्च से शुरू होकर पांच अप्रैल तक अलग-अलग दिनों में रहेगी। बैंकों ने
छुट्टियों को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
यदि आप बैंकों से जुड़े अपने कामों को लेकर टालमटोल कर रहे हैं तो
उन्हें जल्द से जल्द निपटा लें क्योंकि 28 मार्च से 5 अप्रैल के बीच 9
दिन में से 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बेहतर होगा कि लोग पहले ही
बैंक से जुड़े हुए अपने सभी काम निपटा लें। वरना कैश ट्रांजक्शन, ड्राफ्ट
बनवाने से लेकर बैंक से जुड़े दूसरे जरूरी कामों में मुश्किल आ सकती है।
इन 9 दिन में बैंक 30 मार्च, 4 अप्रैल शनिवार को आधे दिन के लिए
खुले रहेंगे। चेक से पेमेंट लेने वालों को भी ध्यान रखना होगा कि वे
असुविधा से बचने के लिए 28 मार्च से पहले का चेक लें और दें।
बैंक खुलने और छुट्टियों के ये हैं दिन
28 मार्च- रामनवमी, 29 मार्च-रविवार, 30 मार्च-बैंक खुलेगा, 31
मार्च- वित्त वर्ष का आखिरी दिन होगा, हो सकता है बैंक
ग्राहकों का काम करें।
एक अप्रैल- सालाना क्लोजिंग, 2 अप्रैल- महावीर जयंती, 3 अप्रैल-
गुड फ्राइडे, 4 अप्रैल-माह का पहला शनिवार होने से बैंक आधा दिन
खुलेंगे। 5 अप्रैल-रविवार।
में सिर्फ तीन दिन ही बैंक खुले रहेंगे। छुट्टियों की यह समयअवधि 28
मार्च से शुरू होकर पांच अप्रैल तक अलग-अलग दिनों में रहेगी। बैंकों ने
छुट्टियों को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
यदि आप बैंकों से जुड़े अपने कामों को लेकर टालमटोल कर रहे हैं तो
उन्हें जल्द से जल्द निपटा लें क्योंकि 28 मार्च से 5 अप्रैल के बीच 9
दिन में से 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बेहतर होगा कि लोग पहले ही
बैंक से जुड़े हुए अपने सभी काम निपटा लें। वरना कैश ट्रांजक्शन, ड्राफ्ट
बनवाने से लेकर बैंक से जुड़े दूसरे जरूरी कामों में मुश्किल आ सकती है।
इन 9 दिन में बैंक 30 मार्च, 4 अप्रैल शनिवार को आधे दिन के लिए
खुले रहेंगे। चेक से पेमेंट लेने वालों को भी ध्यान रखना होगा कि वे
असुविधा से बचने के लिए 28 मार्च से पहले का चेक लें और दें।
बैंक खुलने और छुट्टियों के ये हैं दिन
28 मार्च- रामनवमी, 29 मार्च-रविवार, 30 मार्च-बैंक खुलेगा, 31
मार्च- वित्त वर्ष का आखिरी दिन होगा, हो सकता है बैंक
ग्राहकों का काम करें।
एक अप्रैल- सालाना क्लोजिंग, 2 अप्रैल- महावीर जयंती, 3 अप्रैल-
गुड फ्राइडे, 4 अप्रैल-माह का पहला शनिवार होने से बैंक आधा दिन
खुलेंगे। 5 अप्रैल-रविवार।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment