72,825 शिक्षक भर्ती के लिए पांचवी काउंसलिंग स्‍थगित,,44,024 प्रशिक्षु शिक्षक कर चुके हैं जॉइन


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
72,825 शिक्षक भर्ती के लिए पांचवी काउंसलिंग स्‍थगित
***********************************
अमर उजाला, लखनऊ
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कापी न मिलने से‌ लिया निर्णय
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए सोमवार से शुरू होने वाली पांचवीं काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कापी न मिलने से लिया है।
एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलने के बाद काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया जाएगा।
हालांकि चार चरणों की काउंसलिंग के पात्रों को नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया जारी रहेगी। प्राइमरी स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सामान्य वर्ग को 70 व आरक्षित वर्ग को 65 फीसदी पर पात्र मानते हुए चार चरणों की काउंसलिंग कराई गई है।
44,024 प्रशिक्षु शिक्षक कर चुके हैं जॉइन
******************************
चार चरणों की काउंसलिंग के बाद पात्रों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश में अब तक 44024 प्रशिक्षु शिक्षकों ने जॉइन कर लिया है।
राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी थी, इसमें बताया गया है कि आरक्षित वर्ग में 65 फीसदी अंक की अनिवार्यता से रिक्त पदों के लिए पात्र नहीं मिल पा रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने इस पर आरक्षित वर्ग के रिक्त पदों को 60 फीसदी अंक पर पात्र मानते हुए भर्ती का आदेश राज्य सरकार को दिया था।
सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इसके आधार पर 9 से 14 मार्च तक पांचवीं काउंसलिंग का निर्णय लिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश न मिलने से इसे स्थगित कर दिया गया है।
मेरिट गिराकर जारी रहेगी मेरिट
**********************
प्रशिक्षु शिक्षकों के जब तक सभी पद भर नहीं जाते हैं, अंक गिराकर मेरिट जारी की जाती रहेगी।
टीईटी प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन मिलान करने के बाद ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश जारी किया था।
उम्मीद की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद पांचवी काउंसलिंग की भी घोषणा कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age