Again online attendance from April in Schools


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अगले माह से ‘मास्टर साहब’ की हाजिरी ऑनलाइन
पहल : प्रदेश के करीब 15 हजार राजकीय स्कूलों के प्रिंसिपल
और हेड मास्टर की अटेंडेंस का मामला
स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और लापरवाही पर रोक
लगाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने
गुरुजी की ही हाजिरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने
का फैसला लिया है। अगले माह से प्रदेश के ‘बड़े मास्साबों’
की ऑनलाइन हाजिरी प्रक्रिया शुरू भी हो जाएगी। प्रदेश के करीब
15 हजार राजकीय स्कूलों के प्रिंसिपल और हेड मास्टर को अब
हर दिन बीईओ और बीईईओ को अटेंडेंस ऑनलाइन भेजनी पड़ेगी।
इसके बाद बीईओ और बीईईओ उस रिपोर्ट को शिक्षा निदेशालय
को भेजेंगे। पिछले माह हुई मासिक बैठक में शिक्षा निदेशालय ने
ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया था।
इसे अगले माह से लागू किया जाएगा।
सूचना नहीं दी तो कार्रवाई
डीईओ ने बताया कि अगर स्कूलों के प्रिंसिपल और हेड मास्टर ने
शिक्षा निदेशालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए
सूचना नहीं भेजी तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
आएगी पारदर्शिता
"ऑनलाइन अटेंडेस के तहत अगर कोई प्रिंसिपल या हेड मास्टर
उपस्थित है तो अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वहीं, अनुपस्थित
रहने पर ईएल, एमएल, सीएल का भी वे इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया से पारदर्शिता आएगी।" -- सत्यवती नांदल,
जिला शिक्षा अधिकारी
डीईओ-डीईईओ को निर्देश
चंडीगढ़ मुख्यालय पर हुई बैठक में राजकीय स्कूलों के प्रिंसिपल
और हेड मास्टर की ऑनलाइन अटेंडेंस से सभी निर्देश डीईओ-
डीईईओ को दे दिए गए है, ताकि वे अपने-अपने जिलों में अप्रैल
माह से इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से शुरू कराने की तैयारियां कर
सकें।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.