ज्वाइनिंग ना होने पर आमरण अनशन करेंगे जेबीटी



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

ज्वाइनिंग ना होने पर आमरण अनशन करेंगे जेबीटी

नवचयनितजेबीटी अध्यापकों ने अपनी ज्वाइनिंग की रणनीति के
हेतु पपीहा पार्क में एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान
अजयपाल भोडिया ने की। मुख्य वक्ता के तौर पर बैठक में उपस्थित
हुए पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने
कहा कि 9870 जेबीटी अध्यापकों की भर्ती के परिणाम आये हुए
करीब 8 माह बीत चुके हैं तथा हाईकोर्ट के आदेशानुसार टेक्नीकल
वेरीफिकेशन का कार्य भी 17 मार्च को पूरा हो रहा है। लेकिन
सरकार नियुक्ति पत्र देने के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। इसलिए
पत्र अध्यापक संघ 15 मार्च को मधुबन पार्क के हिसार में नवचयनित
जेबीटी अध्यापक मंडल स्तर का सम्मेलन करने का निर्णय
लिया तथा 29 मार्च को राज्यव्यापी महा न्याय पंचायत करने
का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी अगर सरकार ने नये शिक्षा सत्र से
इन जेबीटी अध्यापकों को स्कूलों में नहीं भेजा तो पात्र अध्यापक
संघ आमरण अनशन पर बैठ जाएगा। इस अवसर पर बैठक
को जिला प्रभारी सतदेव झाझड़ा,
महिला जिला प्रभारी मोनिका रानी, महासचिव विनोद
सिहाग, अशोक अटेला, सोमदत्त टोहाना, सुरजीत भट्टूकलां,
जयबीर भूना, प्रवीण रतिया, सुमन जाखल, कृष्ण फतेहाबाद आदि ने
संबोधित किया।
फतेहाबाद। पपीहा पार्क में बैठक के दौरान नारेबाजी करते हुए
पात्र अध्यापक संघ के नव चयनित जेबीटी अध्यापक।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.