हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में नहीं लगेगी प्राइवेट शिक्षकों की ड्यूटी


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में नहीं लगेगी प्राइवेट शिक्षकों की ड्यूटी
परीक्षाओंमें ड्यूटी को लेकर अक्सर शिक्षकों में गहमागहमी रहती है।
अधिकांश शिक्षक ड्यूटी देने से बचते हैं। ऐसे में हरियाणा विद्यालय
शिक्षा बोर्ड ने नए निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी प्राइवेट
शिक्षक को ड्यूटी पर रखा जाए।
4 मार्च से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू
हो रही हैं। परीक्षाओं से पहले बोर्ड ने नए निर्देश जारी किए हैं।
बोर्ड ने इस बार प्राइवेट शिक्षकों की परीक्षाओं में सेवाएं लेने पर
रोक लगा दी है। बोर्ड के अनुसार, इस बार परीक्षाओं
सरकारी शिक्षकों की ही ड्यूटी लगाई जाएगी।
किसी भी प्राइवेट शिक्षक को ड्यूटी पर रखा जाए। बोर्ड
का मानना है कि प्राइवेट शिक्षक परीक्षाओं को लेकर
इतना गंभीर नहीं रहते। हालांकि बोर्ड के इस निर्देश जहां प्राइवेट
शिक्षकों को ड्यूटी से छुटकारा मिलेगा,
वहीं सरकारी शिक्षकों के लिए मुसीबत बनेगा।
हरपरीक्षा केंद्र पर रहेगा शिक्षकों का अतिरिक्त रिजर्वेशन
बोर्डने निर्देश दिए है कि हर परीक्षा केंद्र पर
टीचरों को अतिरिक्त रिजर्वेशन रखा जाए। यानि किसी केंद्र पर
10 टीचरों की जरूरत है तो वहां पर 2 टीचर अतिरिक्त रखे जाएं,
जिससे किसी टीचर के अनुपस्थित रहने पर ड्यूटी को लेकर कोई
समस्या आए।
जिलेमें बनाए 131 परीक्षा केंद्र, आज बांटे जाएंगे थैले
10वींऔर 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जिले में 131 परीक्षा केंद्र
बनाए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. मधु मित्तल ने
बताया कि सोमवार को जेएन आर्य स्कूल में बोर्ड
अधिकारी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को थैले बांटेंगे। इसके लिए
सभी केंद्र प्रभारियों को अपना आईडी प्रूफ साथ लेकर
आना होगा।
समेटिव एसेसमेंट-2 का विकल्प भरने वाले दसवीं के छात्र देंगे बोर्ड
परीक्षा
केंद्रीयमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 10वीं के
उन्हीं विद्यार्थियों को देनी होगी, जिन्होंने बोर्ड
परीक्षा समेटिव एसेसमेंट-2 का विकल्प भरा है। स्कूल आधारित
परीक्षा का विकल्प भरने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षाएं
स्कूल स्तर पर ही आयोजित होंगी, जिसकी डेटशीट स्कूल प्रबंधन
तैयार करेंगे।
इनसेंटरों पर होगी परीक्षा
1.ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल हिसार
2. विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार कैंट
3. आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार कैंट
4. केंद्रीय विद्यालय हिसार कैंट
5. ठाकुरदास भार्गव स्कूल हिसार
6. न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल हिसार
7. एसडी पब्लिक स्कूल हांसी
8. नार्दन इंटरनेशनल स्कूल आदमपुर
9. जवाहर नवोदय विद्यालय पाबड़ा

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age