गणित की परीक्षा में पूछे गलत सवाल


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
गणित की परीक्षा में पूछे गलत सवाल
जागरण संवाददाता, जींद : शिक्षा विभाग की तरफ से ली जा रही पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू से ही विवादों में रही है। कभी शिक्षकों का विरोध तो कभी दिए गए प्रश्न पत्रों में कमी सामने आ रही है। शुक्रवार को शुरू हुई छठी से आठवीं की परीक्षा के दौरान आठवीं कक्षा की गणित के पेपर में भी खामियां नजर आई।शुक्रवार को छठी कक्षा का हंिदूी, सातवीं का अंग्रेजी तथा आठवीं कक्षा का गणित विषय का पेपर आयोजित किया गया। आठवीं की गणित की परीक्षा के दौरान पहला, 21 व 26 नंबर के प्रश्न ही गलत पूछे गए थे। इसी प्रकार से एनसीईआरटी की तरफ से भेजी गई उत्तर कुंजी में भी खामियां मिली। एनसीइआरटी की तरफ से भेजी गई उत्तर कुंजी में तीन, चार, 11, 13 व 29 नंबर के प्रश्नों के उत्तर ही नहीं दिए गए थे। ऐसे में शिक्षक प्रश्नों के उत्तर कैसे चैक करेंगे, यह समझ से परे की बात है।
परीक्षा का किया बहिष्कार
छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षा का अतिथि अध्यापकों ने बहिष्कार कर धरना व रोष प्रदर्शन किया। ब्लॉक प्रधान धर्मेद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर सांकेतिक धरना व रोष व्यक्त किया गया। 1बार-बार सरकार द्वारा नियमित करने का विश्वास दिया जाता रहा है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कई बार आश्वासन दिया कि अतिथि अध्यापकों को नियमित करना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन अब न्यायालय में दिए गए शपथ पत्र से साफ हो गया है कि सरकार की नियत साफ नहीं है। यदि सरकार कोर्ट में दिए गए शपथ पत्र को वापस लेकर अतिथि अध्यापकों को नियमित नहीं करती है तो वह किसी भी हद से गुजरने को तैयार हैं। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। इस अवसर पर दिलबाग सिंह, राजकुमार, जगदीश, प्रवेश, हरिओम, भावना, मुकेश, सविता, सविता, स्नेहलता आदि मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.