www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
गेस्ट टीचर्स ने मांगी इच्छा मृत्यु, प्रदर्शन
अमर उजाला ब्यूरो
कैथल। अतिथि अध्यापकों ने लगातार तीसरे दिन जिले भर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के पुतले जलाए। अतिथि अध्यापकाें ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि या तो सरकार उन्हें नियमित करे या इच्छा मृत्यु की अनुमति दे।
कैथल में अध्यापकों ने प्रधान कृष्ण कुमार क्योड़क व शमशेर नैन के नेतृत्व में पिहोवा चौक पर प्रदर्शन कर पुतले फूंके। अध्यापक नेताओं कृष्ण नैन, सुनीता रानी, कमेलश व संजीव क्योड़क ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।
प्रधान कृष्ण कुमार क्योड़क ने कहा कि यदि सरकार अतिथि अध्यापकों को हटाती है तो यह सरासर अन्याय है।
पिछले दस साल से सेवाएं दे रहे है। ऐसे में सरकार यदि अतिथि अध्यापकाें को हटती है तो हमारे परिवाराें को भारी दिक्कताें का सामना करना पड़ेगा। सभी अध्यापक अपनी नौकरी की आयु सीमा पार कर चुके हैं। अध्यापक अपने रोजगार को बचाने के लिए किसी भी प्रकार की कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेेंगे।
उन्हाेंने बताया कि 23 मार्च को करनाल में रोजगार बचाओ-वायदा निभाओ रैली निकालेंगे। मौके पर संजीव कुमार, भूपेंद्र मलिक, सुनीता रानी, कमलेश रानी, मीनू रानी, सुनील बुरा, रमेश पाड़ला, जितेंद्र गुहणा, जसमेर खनौदा, सतबीर क्योड़क, संजय सर, कृष्ण कुमार नैन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment