www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
नए सत्र में पढ़ाई से पहले विद्यार्थियों को कराया जाएगा भ्रमण
हिसार | नएसत्र के पहले माह में विद्यार्थियों को बैंक प्रणाली, अस्पताल प्रबंधन और अन्य औद्योगिक स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। विद्यार्थियों को समझाया जाएगा कि यह प्रणाली भविष्य में उनके लिए कितनी कारगर हो सकती है। पूरे माह होने वाली इन गतिविधियों के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। एक अप्रैल से शिक्षा विभाग का नया सत्र शुरू होने जा रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराने के लिए कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत भ्रमण कराया जाता है। कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत तीन अप्रैल को हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद और भिवानी जिले के हेड मास्टरों की बैठक जीजेयू में होगी। इस बारे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह सहरावत ने बताया कि नए सत्र के पहले माह विद्यार्थियों को भ्रमण कराकर उन्हें विभिन्न जानकारियां दी जाएगी। प्रोग्राम को लेकर बाकी दिशा-निर्देश तीन अप्रैल को होने वाली बैठक में दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment