www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
भावी शिक्षकों का मांगो को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन
जेबीटी साक्षात्कार का पेंडिंग रिजल्ट जारी करने में देरी के
विरोध में एचटेट पास भावी शिक्षकों ने सड़क पर अर्धनग्न
प्रदर्शन किया,
विरोध में एचटेट पास भावी शिक्षकों ने सड़क पर अर्धनग्न
प्रदर्शन किया,
जेबीटी साक्षात्कार का पेंडिंग परिणाम जारी करने में देरी
के विरोध में प्रदेशभर के एचटेट पास पात्र अध्यापक सड़क पर उतर
आए। हरियाणा के रोहतक में पात्र अध्यापकों ने अर्ध नग्न हो
सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में नारेबाजी करते हुए
छोटूराम पार्क से लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन किया।
जुलूस के कारण 10 मिनट तक सोनीपत स्टैंड पर जाम लग गया।
के विरोध में प्रदेशभर के एचटेट पास पात्र अध्यापक सड़क पर उतर
आए। हरियाणा के रोहतक में पात्र अध्यापकों ने अर्ध नग्न हो
सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में नारेबाजी करते हुए
छोटूराम पार्क से लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन किया।
जुलूस के कारण 10 मिनट तक सोनीपत स्टैंड पर जाम लग गया।
इससे पहले, पात्र अध्यापक संघ एचटेट 2012-2013 के नेतृत्व में
रविवार सुबह 11 बजे छोटूराम पार्क में हुई प्रदेशस्तरीय बैठक में
विभिन्न जिलों से युवा जुटे। दोपहर एक बजे लघु सचिवालय तक
रोष प्रदर्शन निकाला। प्रदेशाध्यक्ष संजय तालु न कहा कि
प्रदेश सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है।
रविवार सुबह 11 बजे छोटूराम पार्क में हुई प्रदेशस्तरीय बैठक में
विभिन्न जिलों से युवा जुटे। दोपहर एक बजे लघु सचिवालय तक
रोष प्रदर्शन निकाला। प्रदेशाध्यक्ष संजय तालु न कहा कि
प्रदेश सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है।
13 जनवरी को लोहड़ी पर सीएम ने उनका आमरण अनशन एक
वादा करके खत्म कराया था। वादे के तहत एक माह के भीतर
जेबीटी साक्षात्कार का पेंडिंग परिणाम जारी किया
जाना था। लेकिन ढाई माह बाद भी यह परिणाम घोषित
नहीं किया गया है। संघ के प्रदेश उप प्रधान सुभाष चौधरी ने
कहा कि उनका धैर्य जवाब दे गया है।
वादा करके खत्म कराया था। वादे के तहत एक माह के भीतर
जेबीटी साक्षात्कार का पेंडिंग परिणाम जारी किया
जाना था। लेकिन ढाई माह बाद भी यह परिणाम घोषित
नहीं किया गया है। संघ के प्रदेश उप प्रधान सुभाष चौधरी ने
कहा कि उनका धैर्य जवाब दे गया है।
उधर नवनियुक्त 9870 जेबीटी पात्र अध्यापकों को नियुक्ति
पत्र दिए जाने की मांग को लेकर रविवार को सीएम सिटी में
प्रदेशभर के पात्र अध्यापकों ने 10 अप्रैल तक सीएम सिटी में
डेरा डालने का ऐलान कर दिया। इससे पहले जेबीटी पात्र
अध्यापक पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सेक्टर 32 के हुडा ग्राउंड
में न्याय महापंचायत में पहुंचे।
एकमात्र मांग के लिए करीब 5 हजार पात्र अध्यापकों ने हुंकार
भरी। यहां गरजने के बाद 1 घंटा पैदल मार्च करके सीएम कैंप
कार्यायल पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उनके नुमांइदे को
मांग पत्र सौंपा। इस दौरान सैकड़ों पात्र जेबीटी महिला
अध्यापक बच्चों सहित मौजूद थीं। रोष मार्च के दौरान नेशनल
हाइवे नंबर-1 करीब 15 मिनट तक जाम रहा। इसी तरह पूरा शहर
करीब एक घंटे तक थमा रहा।
पत्र दिए जाने की मांग को लेकर रविवार को सीएम सिटी में
प्रदेशभर के पात्र अध्यापकों ने 10 अप्रैल तक सीएम सिटी में
डेरा डालने का ऐलान कर दिया। इससे पहले जेबीटी पात्र
अध्यापक पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सेक्टर 32 के हुडा ग्राउंड
में न्याय महापंचायत में पहुंचे।
एकमात्र मांग के लिए करीब 5 हजार पात्र अध्यापकों ने हुंकार
भरी। यहां गरजने के बाद 1 घंटा पैदल मार्च करके सीएम कैंप
कार्यायल पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उनके नुमांइदे को
मांग पत्र सौंपा। इस दौरान सैकड़ों पात्र जेबीटी महिला
अध्यापक बच्चों सहित मौजूद थीं। रोष मार्च के दौरान नेशनल
हाइवे नंबर-1 करीब 15 मिनट तक जाम रहा। इसी तरह पूरा शहर
करीब एक घंटे तक थमा रहा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment