परीक्षा में गड़बड़ी होने पर वॉट्सएप पर दें सूचना, फ्लाइंग स्क्वायड मार रही छाप


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
परीक्षा में गड़बड़ी होने पर वॉट्सएप पर दें सूचना, फ्लाइंग स्क्वायड मार रही छाप
पानीपत। परीक्षा के दौरान किसी भी अनुचित
साधनों या किसी प्रकार
की गड़बड़ी हो तो उसकी फोटो खींचकर मोबाइल नं0
8571867627 पर वॉटसएप के जरिए अपनी शिकायत
भेजी जा सकती है। परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के
इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 241 फ्लाइंग स्क्वायड
परीक्षा केेंद्रों पर लगातार छापे मारेंगे।
राज्य स्तर पर बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव के 5, संयुक्त सचिव, उप-सचिव
के 3, जिला उपायुक्तों के 21, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) के
59, जिला शिक्षा अधिकारी के 59 उड़नदस्ते बनाए हैं। 21
जिला प्रश्न पत्र उड़नदस्ते, 38 उप-मंडल प्रश्न उड़नदस्ते एवं 10 रैपिड
एक्शन फोर्स, सहायक निदेशक, सहायक सचिव (संचालन) के 2,
एसटीएफ के 20 उड़नदस्ते भी गठित किए गए हैं।
76 केंद्रों पर तैयारी पूरी
बोर्ड परीक्षा को लेकर बोर्ड प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
जिले के 76 केंद्रों पर यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डेट शीट के अनुसार
10वीं की प्रथम सेमेस्टर की रि-अपीयर की परीक्षाएं 4 से 18
मार्च तक होंगी। द्वितीय सेमेस्टर की रि-अपीयर व रेगुलर
विद्यार्थियों की परीक्षाएं 5 से 19 मार्च तक होंगी।
12वीं कक्षा की प्रथम सेमेस्टर रि-अपीयर व द्वितीय सेमेस्टर रेगुलर व
रि-अपीयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 4 से 27 मार्च तक
होंगी।
नकल रहित परीक्षाओं के लिए केन्द्रों के निकट 200 मीटर
की परिधि में जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 लगाई गई है।
इसकी अवहेलना पाए जाने पर धारा-188 के अधीन कार्रवाई
की जाएगी। पपरीक्षा केन्द्रों के निकटवर्ती फोटोस्टेट के
व्यवसाय पर परीक्षा के दौरान प्रतिबंध लगाया जाएगा।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल व कैलकुलेटर ले
जाने की अनुमति नहीं होगी।
'परीक्षाओं की तैयारी पूरी की जा चुकी है। इन परीक्षाओं के
नकल-रहित संचालन में शिक्षक और विद्यार्थी पूर्ण सहयोग प्रदान
करें। परीक्षार्थी अपनी पाठ्यपुस्तकों का अध्ययन करके परीक्षाओं
में बैठे और अनुचित साधनों का सहारा बिल्कुल न लें।
परीक्षा डयूटी पर तैनात शिक्षकों से शत-प्रतिशत हाजिरी दर्ज
करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों के
प्रयोग पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।' - जयभगवान
खटक, डीईओ, पानीपत

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.