पंचकूला में कंप्यूटर शिक्षकों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
पंचकूला में कंप्यूटर शिक्षकों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां
एक शिक्षक का पांव टूटा, तीन को लगी चोटें, ज्ञापन देने जा रहे थे शिक्षक
अमर उजाला ब्यूरो
पंचकूला।
पंचकूला। सेक्टर पांच स्थित धरनास्थल से प्रदर्शन करते हुए डीसी कार्यालय जा रहे कंप्यूटर शिक्षकों पर मंगलवार को पुलिस ने लाठियां बरसाईं। इसमें एक टीचर का हाथ और दूसरी का पैर टूट गया, वहीं तीन और टीचर भी घायल हो गईं। पांचों घायलों को जनरल अस्पताल के इमरजेंसी में दाखिल करवाया गया है। इनमें यमुनानगर की रश्मि, पानीपत की रितू, गुड़गांव की पूनम, अंबाला की रविंदर और यमुनानगर की रमनजीत शामिल हैं।
हुआ यूं कि कंप्यूटर शिक्षक धरनास्थल से मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे डीसी कार्यालय प्रदर्शन करने निकले थे। शिक्षक 500 मीटर की दूरी पर पहुंचे ही थे कि शिक्षकों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड और पीसीआर लगा दी। शिक्षक बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे और आधे कंप्यूटर शिक्षक सेक्टर छह की तरफ दूसरी सड़क पर पहुंच गए। इसी बीच पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। इनमें चार कंप्यूटर शिक्षिकाएं घायल हो गईं। उन्हें तत्काल एंबुलेंस से जनरल अस्पताल पहुंचाया गया।
किसी के पेट में डंडा मारा तो किसी का चश्मा तोड़ा
लाठीचार्ज में यमुनानगर की रमनजीत के दाहिने पांव में फ्रेक्चर हो गया। इसके अलावा पानीपत की रितु के नाक पर पुलिस का डंडा लगा और चश्मा टूटने से शीशा सिर में चुभ गया। अंबाला की रविंदर पुलिस का डंडा सिर पर लगने से बेहोश हो गई। रश्मि को पुलिस के डंडे से पेट में चोट आई है। घायल शिक्षिकाएं अस्पताल में उपचाराधीन हैं। शिक्षिकाओं का आरोप है कि महिला पुलिस बैरिकेड्स संभालने में जुटी थी और पुरुष पुलिसकर्मी कंप्यूटर शिक्षिकाओं के पेट और पैरों पर लगातार डंडे बरसा रहे थे। कंप्यूटर टीचर्स वेलफयर एसोसिएशन, हरियाणा के अध्यक्ष बलराम धीमान ने बताया कि शिक्षक विधानसभा की बैठक का बहिष्कार करेंगे और विरोध में रैली निकालें

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age