www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
कांट्रैक्ट डॉक्टरों की भर्ती मेरिट पर
यह होंगे चयन के मानदंड
भर्ती के लिए तय किए गए मानदंड के अनुसार, कुल 100 अंकों का विभाजन इस प्रकार से है। इसमें मूल योग्यता के अंक 25 फीसदी, अतिरिक्त उच्च योग्यता के 5 प्रतिशत, संबंधित पद के अनुसार अनुभव के 5 प्रतिशत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में काम करने के अनुभव के 5 प्रतिशत, विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों के लेखा दक्षता परीक्षा के 20 प्रतिशत (जोकि चिकित्सकों और समूह घ के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक नहीं है), कंप्यूटर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के कंप्यूटर दक्षता परीक्षा के 10 फीसदी अंक और साक्षात्कार के मात्र 10 फीसदी अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा, स्थानीय क्षेत्र के उम्मीदवारों को 20 प्रतिशत की अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के उम्मीदवारों को पूरे 20 अंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अन्दर आने वाले उम्मीदवारों को 15 अंक और जिले से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को 10 अंक दिए जाएंगे, जबकि जिले से बाहर के उम्मीदवार को कोई नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, दूसरे कर्मचारियों का चयन मानदंड शीघ्र ही घोषित किया जाएगा।
चंडीगढ़। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अनुबंध पर भर्ती किए जाने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों का चयन अब मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत चयन मानदंड की घोषणा की गई है।
विज ने कहा कि मिशन के तहत कर्मचारियों की भर्ती विज्ञापन और स्क्रीनिंग टेस्ट से की जाएगी। उम्मीदवार के आईक्यू, सामान्य ज्ञान और संबंधित विषय के बारे में दक्षता की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि विज्ञापित कुल पदों के लिए आवेदकों में से दक्षता व योग्यता के आधार पर 4-5 गुना उम्मीदवारों की संक्षिप्त सूची तैयार की जाएगी। आवेदकों की संख्या कम होने की स्थिति में संक्षिप्त सूची में 2-3 गुना उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा। इस दक्षता परीक्षा में कम से कम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने आवश्यक होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह चयन मानदंड तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा, ताकि भविष्य में भर्ती किए जाने वाले सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जा सके।
विज ने बताया कि इनके अलावा, यदि रिक्त पदों की संख्या 10 से अधिक होगी तो इनके चयन के लिए मुख्यालय से पेपर सहित एक आबर्जवर की ड्यूटी लगाई जाएगी और यदि रिक्त पदों की संख्या 10 से कम होगी तो संबंधित जिलों की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति के चेयरमैन व उपायुक्त को चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। परीक्षा में सभी अंक काले या नीली स्याही के पेन से दिए जाएंगे। इससे लोगों में मेरिट पर भर्ती होने का सपना जल्दी पूरा होगा और सभी योग्य उम्मीदवारों को उनके अधिकार प्राप्त हो सकेंगे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment