www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सुखविन्द्र बरसाना :
आदरणीय साथियो आज हाई कोर्ट में गेस्ट टीचर को हटाने
के केस में सुनवाई हुई जिसमें सरकार की तरफ से जो जवाब
दिया गया वो पूरी तरह से अधूरा और तथ्यों पर आदारित
नही था और उसमे कोई भी जानकारी जैसे सैंक्शन पोस्ट
को लेकर और भर्ती को लेकर सही व तिथि अनुसार
नही थी जिससे माननीय जज बिलकुल भी सन्तुष्ट नही हुए
और 18 मार्च को फिर से दोबारा स्टेटस रिपोर्ट लेकर पेस
होने को कहा और विपक्षी वकील जगबीर मलिक ने बार-2
यही कहा कि सरकार 14000 के लगभग PGT की भर्ती कर
चुकी है लेकिन आज तक एक भी गेस्ट को नही हटाया और TGT
की तो पोस्ट ही सरप्लस है लेकिन फिर भी किसी गेस्ट
को नही हटाया गया और JBT की भी भर्ती हो चुकी है पर
गेस्ट को नही हटाया और सभी को हटाने भारे 12 मई
की कॉन्टेम्प को लेकर सभी 15993 गेस्ट को हटाने की मांग
करता रहा ।साथियो आज हमारी तरफ से सीनियर
अधिवक्ता गिरीश अग्निहोत्री जी पेस हुए और अपना पक्ष
रखा और कहा कि हम प्रभावित पक्ष हैं इसलिए हमारा पक्ष
सुना जाये लेकिन जज साहब ने सरकार के जवाब से
असन्तुष्टता जाहिर कि और हमारे वकील
को भी कहा कि आप 18 मार्च को अपना पक्ष रखे । और
सीमा देवी हिंदी अध्यापिका (325 केस ) की तरफ से उनके
वकील जसबीर मोर पेस हुए और कहा की हिंदी के पद पर
प्रबाकर BA Bed नियमित अध्यापक भी लगे हुए हैं इसलिए
सीमा देवी योग्य है पर जज साहब ने कहा कि मान
भी लिया जाये आप योग्य पर जब सभी को लेकर कंटेम्प्ट है
और सभी को हटाना है तो आपकी योग्यता कोई मायने
नही रखती । साथियो मामला बिगड़ता जा रहा है
इसलिए सभी एकजुटता दिखाए और कोर्ट व् सड़क दोनों जगह
की लड़ाई में साथ दे ।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment