www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
कंप्यूटर शिक्षकों पर 17 को फैसला ले सकती है सरकार
चंडीगढ़। पंचकूला स्थित शिक्षा सदन के बाहर 82 दिन से धरना दे रहे हरियाणा के सरकारी स्कूलों के कंप्यूटर शिक्षक शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव से मिले। यादव ने शिक्षकों को वीरवार को मिलने का समय दिया था। उन्होंने शिक्षकों की बात सुनने के बाद आश्वासन दिया कि जल्दी ही कंप्यूटर शिक्षकों की मांगों पर सरकार फैसला ले लेगी। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को सरकार के शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें कंप्यूटर शिक्षकों की मांगों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल को प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर निर्णायक फैसला ले सकती है। बैठक में कंप्यूटर शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष बलराम धीमान, राज्य उपाध्यक्ष निर्मला गौतम, मीडिया प्रवक्ता सुरेश नैन भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कंप्यूटर शिक्षकों की मांग है कि उन्हें शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाए।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment