टीचर्स भर्ती में 63 परसेंट हरियाणा के, स्पोर्ट्स कोटे की सभी सीटें रद्द


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
टीचर्स भर्ती में 63 परसेंट हरियाणा के, स्पोर्ट्स कोटे की सभी सीटें रद्द
शहर के गवर्नमेंट स्कूलों में 1130 टीचर्स की भर्ती में हरियाणा के कैंडिडेट्स ने बाजी सिर्फ टॉप 125 पोस्टों पर ही नहीं मारी बल्कि पूरे रिक्रूटमेंट के प्रोसेस में हरियाणा नंबर 1 पर है। जेबीटी के रिजल्ट में जो कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं उनमें 63 परसेंट कैंडिडेट्स हरियाणा से ही हैं जबकि चंडीगढ़ के केवल 7 परसेंट और पंजाब दिल्ली के 11-11 परसेंट कैंडिडेट नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। गौरतलब है कि रिजल्ट के टॉप 125 कैंडिडेट्स में से भी 103 हरियाणा के हैं। खास बात यह है कि हरियाणा के इन सभी कैंडिडेट्स ने पंजाबी का एंट्रेंस भी क्लियर किया जबकि हरियाणा में पंजाबी कंपल्सरी नहीं है और ज्यादातर हरियाणा के स्टूडेंट्स पंजाबी को ऑप्ट नहीं करते। दूसरी ओर डीपीआई कमलेश कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह घोषणा कर दी कि स्पोर्ट्स कोटे की सभी सीटों को रद्द किया जाएगा।
वीरवारशाम या शुक्रवार सुबह रिजल्ट: कमलेशकुमार बोले कि वीरवार शाम 7 बजे या शुक्रवार सुबह तक टीजीटी का रिजल्ट जाएगा। इसमें स्पोर्ट्स कोटे की सीटों पर चुने कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा नहीं होगी क्योंकि जेबीटी और एनटीटी कैडर की तरह टीजीटी कैडर की पाेस्ट्स भी रद्द करने का फैसला लिया गया है। इन सबकी कुल 47 पोस्ट्स हैं।
{क्या एनटीटी, जेबीटी और टीजीटी में स्पोर्ट्स कोटे की सीटों को रद्द करेंगे?
जीहां, रद्द करने का फैसला ले लिया है।
{स्पोर्ट्सकोटे को रद्द क्यों किया जा रहा है?
हमक्वाॅलिटी के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं कर सकते।
{एससी,ओबीसी कोटे में भी तो कम मार्क्स वालों को कंसीडर कर रहे हैं तो स्पोर्ट्स में क्यों नहीं?
एससीको संविधान में आरक्षण है स्पोर्ट्स को नहीं।
{हरियाणा में पंजाबी कम्पल्सरी नहीं है फिर भी 63 परसेंट ने पंजाबी का एंट्रेंस कैसे क्लियर किया?
मैंदावे से कह सकता हूं कि पूरा प्रोसेस एकदम ट्रांसपेरेंट है।
कमलेश कुमार, डीपीआई,एजुकेशन डिपार्टमेंट
यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इसी तरह की गलती वर्ष 2009 में भी की थी। उस समय 536 पोस्ट्स एडवरटाइज की लेकिन उसमें स्पोर्ट्स कोटे को जगह नहीं दी। इसके एक महीने बाद एक कॉरिजेंडम दिया जिसमें कहा गया कि 5 परसेंट यानी 27 सीटें स्पोर्ट्स कैटेगरी के लिए रिजर्व रहेंगी। इसके बाद सभी का एंट्रेंस हुआ और दिसंबर 2009 में जो मेरिट लिस्ट निकाली उसमें स्पोर्ट्स कोटे की लिस्ट निकाली ही नहीं। इसके बाद एक कैंडिडेट ने कोर्ट में केस दायर किया और कोर्ट के जरिए उस कैंडिडेट को अपॉइंटमेंट भी मिली।
अप्लाई किया
63 % हरियाणासे
20% दिल्लीसे
07% पंजाबसे
04% चंडीगढ़से
06% अदर्स
क्वालिफाईकिया
55 % हरियाणासे
17% पंजाबसे
13% दिल्लीसे
10% चंडीगढ़से
05% अदर्स
शॉर्टलिस्टकिए गए
63 % हरियाणाके
11% दिल्लीके
11% पंजाबके
07% चंडीगढ़के
08% अदर्स

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.