9455 जेबीटी की ज्वाइनिंग का रास्ता साफ


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
9455 जेबीटी की ज्वाइनिंग का रास्ता साफ

हरियाणा के 9,455 चयनित जेबीटी शिक्षकों की ज्वाइनिंग का रास्त साफ हो गया है। प्रदेश सरकार ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही इन शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी होंगे। ज्वाइनिंग केवल उन्हीं शिक्षकों की होगी जिनके फिंगर प्रिंट्स वेरिफिकेशन में सही आएंगे। इन शिक्षकों का चयन पूर्व की हुड्डा सरकार के कार्यकाल में हुआ था, लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के चलते इनकी नियुक्ति नहीं हो सकी थी।
मामला अभी भी हाईकोर्ट में चल रहा है और हाईकोर्ट राज्य सरकार को फिंगर प्रिंट्स वेरिफिकेशन के कार्य को जल्द पूरा करने के आदेश दे चुका है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने कहा कि विभाग जल्द वेरिफिकेशन के काम को पूरा करवा लेगा। वेरिफिकेशन होते ही शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। विभाग के सूत्रों की मानें तो वेरिफिकेशन के लिए 800 से अधिक चयनित जेबीटी शिक्षक पहुंचे ही नहीं हैं। इन शिक्षकों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। टीसी गुप्ता ने कहा कि सभी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए जल्द ही 8 हजार पीजीटी व 2 हजार टीजीटी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के रेशनेलाइजेशन के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब रेशनेलाइजेशन जिला स्तर पर उपायुक्त की देखरेख में किया जाएगा, जिसकी शुरूआत जिला फतेहाबाद से की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के आधार कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। बच्चों के दाखिले ऑनलाइन किए जा रहे हैं और उन्हें आधार कार्ड से लिंक भी किया जा रहा है ताकि सभी बच्चों का डाटाबेस तैयार हो सके।
रेगुलर भर्ती के बाद हटाये जायेंगे गेस्ट टीचर
फतेहाबाद (निस): टीसी गुप्ता ने आज यहां लघु सचिवालय में गेस्ट टीचरों बारे हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणियों के सवाल पर कहा कि गेस्ट टीचरों को हटना ही पड़ेगा। वह मेहमान बनकर आए थे और उन्हें मेहमान की तरह ही जाना होगा। उन्होंने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट को हल्फनामा दे रखा है कि जैसे ही अध्यापकों की रेगुलर भर्ती हो जाएगी, गेस्ट टीचरों को हटा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.