www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
AICTE ने 588 कॉलेजों को मंजूरी देने से किया इंकार
ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने देशभर के 588 टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है. इन कॉलोजों को मंजूरी ना देने का कारण खराब एकेडमिक पर्फोमेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी की कमी बाताया जा रहा है.आपको बता दें कि टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स को एआईसीटीई को जरूरी काग्जात और रिकॉर्ड के साथ आवेदन कर इंस्टीट्यूट चलाने की मंजूरी लेनी होती है.2015-16 सत्र के लिए जब एआईसीटीई के पास टेक्निकल इंस्टीट्यूट् मंजूरी के लिए आए तो एआईसीटीई ने पाया कि 588 इंस्टीट्यूट्स ये शर्तें पूरी नहीं कर रहे थे. एआईसीटीई के एक अधिकारी ने बताया कि अगर इंस्टीट्यूट्स किसी नियम और शर्ते को पूरा नहीं करते तो एआईसीटीई उनके आवेदन खारिज कर देता है.
ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने देशभर के 588 टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है. इन कॉलोजों को मंजूरी ना देने का कारण खराब एकेडमिक पर्फोमेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी की कमी बाताया जा रहा है.आपको बता दें कि टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स को एआईसीटीई को जरूरी काग्जात और रिकॉर्ड के साथ आवेदन कर इंस्टीट्यूट चलाने की मंजूरी लेनी होती है.2015-16 सत्र के लिए जब एआईसीटीई के पास टेक्निकल इंस्टीट्यूट् मंजूरी के लिए आए तो एआईसीटीई ने पाया कि 588 इंस्टीट्यूट्स ये शर्तें पूरी नहीं कर रहे थे. एआईसीटीई के एक अधिकारी ने बताया कि अगर इंस्टीट्यूट्स किसी नियम और शर्ते को पूरा नहीं करते तो एआईसीटीई उनके आवेदन खारिज कर देता है.
मंजूरी ना दिए जाने वाले कॉलेज में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के है. उत्तर प्रदेश के 107 टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स के आवेदन को खारिज कर दिया गया है. इसके बाद मंजूरी नहीं मिलने वालों में महाराष्ट्र के 88 कॉलेज शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में तमिलनाडु के भी 31 कॉलेज शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment