दस दिन के फसली अवकाश भविष्य में दिसंबर और जनवरी के महीने में सर्द कालीन अवकाश में समायोजित


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
फसली अवकाश : दाखिलों के समय नहीं होगा फसली अवकाश
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब फसली
अवकाश नहीं होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने अवकाश का
संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। 6 से 15 अप्रैल तक होने
वाले दस दिन के फसली अवकाश भविष्य में दिसंबर और जनवरी के
महीने में सर्द कालीन अवकाश में समायोजित कर दिए गए हैं। नई
व्यवस्था के अनुसार सर्द कालीन अवकाश 25 दिसंबर से 10 जनवरी
तक होंगे। शिक्षक हालांकि फसली अवकाश को ग्रीष्मकालीन
अवकाश के साथ देने की मांग कर रहे थे, लेकिन विभाग राजी नहीं
हुआ।1बीते कई सालों से शिक्षक अप्रैल में दस दिन के फसली अवकाश
का विरोध कर रहे थे। शिक्षकों का तर्क था कि दाखिला
प्रक्रिया के दौरान अवकाश नहीं होना चाहिए। इससे सरकारी
स्कूलों में बच्चों का दाखिला प्रतिशत गिरता है। 6 से 15 अप्रैल तक
दाखिला प्रक्रिया चरम पर रहती है और इसी दौरान छुट्टियां
होने से बच्चे सरकारी के बजाए निजी स्कूलों में दाखिला लेते हैं।
शिक्षकों और शिक्षक संगठनों के विरोध को देखते हुए स्कूल शिक्षा
विभाग ने फसली अवकाश निरस्त करने का निर्णय लिया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की महानिदेशक सुकृति लिखी ने
बताया कि शैक्षणिक सत्र 2015-16 के अवकाश में संशोधन किया
गया है। अब स्कूलों में फसली अवकाश नहीं होगा। स्कूलों में
दाखिला प्रक्रिया सुचारू तौर पर चले, इसके मद्देनजर ये निर्णय
लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.