पॉलिटेक्निक में प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
पॉलिटेक्निक में प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू
प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेजों की 69280 सीटों के लिए बृहस्पतिवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इस संबंध में जरूरी जानकारी, मदद के लिए टोल फ्री नंबर और मेल आईडी और वेबसाइट जारी कर दी गई है। साथ ही पहली बार मानेसर के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज को दाखिला केंद्र बनाया गया है। हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी (एचएसटीईसी) द्वारा आयोजित दाखिला प्रक्रिया डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लेटरल एंट्री में दाखिला लेने वालों के लिए भी है। इसके लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। मानेसर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के विभागाध्यक्ष तिलक राज नरूला ने बताया कि सामान्य और आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग दाखिला फीस निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के छात्र को 500, जबकि आरक्षित वर्ग के छात्र को 200 रुपये का चालान जमा कराना होगा। चालान फीस पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई और एक्सिस बैंक में जमा करानी होगी। लेटरल एंट्री के लिए 2 मई से रोल नंबर जारी किया जाएगा। लेटरल एंट्री टेस्ट में केवल दो वर्ष का आईटीआई कोर्स करने वाले या साइंस से 12वीं उत्तीर्ण छात्र भाग ले सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध होंगे 16 अप्रैल से
पॉलिटेक्निक के लिए रोल नंबर और दूसरी जानकारियां मिलेंगी 21 मई से
प्रवेश परीक्षा 31 मई को सुबह 10 बजे
लेटरल के लिए रोल नंबर मिलेगा 6 मई से
लेटरल के ऑनलाइन टेस्ट 12 से 19 मई तक
वेबसाइट: www.onlinetesthry.in
मेल आईडी- hscshelp327@gmail.com
टोल फ्री नंबर: 18004202026
पॉलिटेक्निक में कुल सीटें : 69280
सरकारी कॉलेजों में सीटें : 9765

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.