कंप्यूटर शिक्षकों को फिर मिला आश्वासन....HUDA : अब sms से मिलेगी हुडा प्लॉट की जानकारी









www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana













कंप्यूटर शिक्षकों को फिर मिला आश्वासन

चंडीगढ़(ब्यूरो)। पंचकूला स्थित शिक्षा सदन के बाहर बीते 78 दिन से धरना दे रहे हरियाणा के सरकारी स्कूलों के कंप्यूटर शिक्षक रविवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव से मिले। ओएसडी ने शिक्षकों को फिर से आश्वासन दे दिया।

अब कंप्यूटर शिक्षकों का कहना है कि 15 दिन पहले सरकार ने उनकी मांगों पर विचार करने के लिए 10 दिन का समय मांगा था, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। सोमवार के कंप्यूटर शिक्षक संघ हरियाणा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलेगा। कंप्यूटर शिक्षकों की मांग है कि उन्हें शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाए।

कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रदेश प्रधान बलराम धीमान ने बताया सरकार लगातार आश्वासन ही दे रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो मुख्यमंत्री मांगों को जायज ठहराते हुए उन्हें जल्द पूरा करने का भरोसा दे रहे हैं, वहीं शिक्षा मंत्री उनकी मांगों पर हाथ खड़े कर रहे हैं। धीमान ने कहा कि ऐसे में सरकार में ही तालमेल में कमी साफ नजर आ रही है, जिसकी सजा शिक्षकों को भुगतनी पड़ रही है।

धीमान ने बताया कि रविवार को उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव से हुई, जिन्होंने सोमवार को शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से मुलाक़ात करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अब सोमवार को होने वाली बैठक से ही कुछ रुख स्पष्ट हो सकेगा। यदि विभाग के अधिकारियों ने उनकी मांगों पर स्थिति स्पष्ट नहीं की तो कंप्यूटर शिक्षक सोमवार से दोबारा सड़कों पर उतर जाएंगे।

शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश नैन का कहना है कि उनकी मांगों पर सरकार जानबूझ कर देरी कर रही है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर शिक्षक मामले में किसी तरह की कानूनी अड़चन नहीं है, लेकिन सरकार के रवैये से यही मंशा सामने आ रही है कि सरकार ही काम नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 2852 कंप्यूटर शिक्षक एक अध्यापक की पूर्ण योग्यता रखते हैं और शिक्षकों की भर्ती विभाग द्वारा लिखित परीक्षा लेकर मेरिट के आधार पर की गयी है।

आज शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ फिर होगी बैठक

-सरकार ने समस्या सुलझाने के लिए मांगे थे 10 दिन, पर बीत गए 15

-शिक्षा विभाग में समायोजित करने की मांग पर जारी है धरना।




======================================

HUDA : अब sms से मिलेगी हुडा प्लॉट की जानकारी
ब्यूरो / अमर उजाला, चंडीगढ़
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) ने
आवंटियों को संपदा कार्यालयों में ई-शासन
पहल का हिस्सा बनने को कहा है। इससे आवंटी
संपत्ति का विवरण देखने के साथ ऑनलाइन
आवश्यक भुगतान भी कर सकेंगे।
प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि आवंटी संबद्ध संपदा
कार्यालयों की सिंगल विंडो से अपने प्लाटों के लिए यूजर आईडी
और पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं, ताकि उन्हें वेबसाइट पर
पूरी जानकारी ऑनलाइन मिल सके।
पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाकर प्लाट की जानकारी
एसएमएस अलर्ट से भी हासिल कर सकते हैं। इस व्यवस्था के माध्यम से
हुडा कार्यालयों में प्लाट फाइल की स्थिति और लंबित आवेदन
ऑनलाइन देखा जा सकता है।
भुगतानों और देय राशि के संबंध में नई जानकारी भी ऑनलाइन
प्राप्त की जा सकती है। पंचकूला, गुड़गांव और फरीदाबाद के
आवंटी भुगतान करने साथ-साथ आवासीय भवन के नक्शे ऑनलाइन
जमा करवा सकते हैं और टोल फ्री नंबर 18001803030 पर भी संपर्क
कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.