थ्री एस डाटा बेस प्रणाली' के खिलाफ प्रदर्शन का एलान


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
थ्री एस डाटा बेस प्रणाली' के खिलाफ प्रदर्शन का एलान
संवाद सहयोगी, बराड़ा : सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल
टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबंद्ध हरियाणा विद्यालय
अध्यापक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक विश्वकर्मा
मंदिर, मुलाना में जिला प्रधान माला सिंह की अध्यक्षता में हुई।
राज्य सलाहकार कुलदीप चौहान और राज्य शिक्षा समिति
सदस्य बृजमोहन विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला
सचिव अशोक कुमार सैनी ने किया। जिला सचिव अशोक कुमार
सैनी ने 'थ्री एस डाटा बेस प्रणाली' की कार्य प्रणाली पर
चिंता प्रकट करते हुए इसे अध्यापकों के मुख्य शिक्षण कार्य
प्रभावित होने की बात रखी। जिला सचिव ने बताया के 'थ्री
एस डाटा बेस प्रणाली' कि सफलता स्कूल इनफार्मेशन मैनेजर्स की
नियमित व स्थायी नियुक्ति से ही संभव हो सकती है, क्योंकि
विद्यालयों में कंप्यूटर अध्यापक भी नहीं हैं। ऐसे में अध्यापकों
द्वारा यह कार्य करने से शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। अध्यपक
संघ 21 मार्च को बराड़ा, 23 अप्रैल को अंबाला, 24 अप्रैल को
अंबाला टू तथा नारायणगढ़ और 27 अप्रैल को साहा के खंड
शिक्षा अधिकारी को प्रधान सचिव, स्कूल शिक्षा, हरियाणा
के नाम इस बाबत ज्ञापन सौपेंगा। राज्य शिक्षा समिति सदस्य
बृजमोहन ने बताया कि 10 मई को बराड़ा में एसएमसी कमेटियों व
विद्यार्थियों के सक्रिय सहयोग से विद्यालयों में अध्यापकों
की कमी, अध्यापकों से गैर शिक्षण कार्य न करवाने बारे 'शिक्षा
बचाओ शिक्षा बढ़ाओ' सेमिनार का आयोजन किया जाएगा,
जिसमें राज्य कमेटी के पदाधिकारी और प्रख्यात शिक्षाविद भी
हिस्सा लेंगे। जिला संगठन सचिव राम निवास सैनी ने बताया कि
21 अप्रैल से सदस्यता अभियान और अध्यापक लहर पत्रिका के
ग्राहक बनाने के लिए विशेष अभियान भी शुरू किया जायेगा।
संगठन ने जिला मुख्यालय पर नियमित शिक्षा अधिकारी की
नियुक्ति और दोनों कार्यालय एक ही भवन में होने के लिए जल्द
ही अंबाला के उपायुक्त से मिलने का फैसला भी लिया। बैठक में
जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा
अधिकारी के कार्यालयों में अध्यापकों के लंबित पदों पर मामलों
के समाधान के लिए इन कार्यालयों पर नियमित दबाव बनाने का
भी फैसला बैठक में किया गया। राज्य सलाहकार कुलदीप चौहान
ने 19 अप्रैल को रोहतक में होने वाले सर्वकर्मचारी संघ के राज्य
सम्मेलन में खंड व जिला पदाधिकारियों को शामिल होने का
न्योता देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में केंद्रीय व राज्य सरकार
की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का ऐलान
किया जाएगा। इस मौके पर खंड बराड़ा के प्रधान रामचंद्र सैनी,
सचिव मुकेश घारू, खंड साहा प्रधान सुखबीर सिंह, ओम प्रकाश, नरेश
सैनी आदि शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.