अपने फोन की व्हाट्सएप चैट्स को ऎसे करें दूसरे फोन में ट्रांसफर how to transfer whatsapp chat to other phone


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
व्हाट्सएप पर ऎसी कई चैट्स होती है, जिसे आप डिलीट नहीं करना चाहते हैं। लेकिन अगर आप नया मोबाइल ले रहे हैं तो पुराने फोन की व्हाट्सएप चैट नए फोन में लेना आपको मुश्किल लगता है। ऎसे में हम आपको बताते हैं एक ऎसा तरीका जिससे आप आसानी से अपने एक मोबाइल की व्हाट्सएप चैट दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं। सबसे पहले अपने पुराने मोबाइल में चैट हिस्ट्री का बैकअप ले लें। इसके लिए व्हाट्सएप ओपन करके "चैट सैटिंग" में जाएं और "बैकअप कंवर्सेशंस" पर क्लिक करें। अब इसका बैकअप तैयार हो गया। 
स्टेप्स- 1. अब अपने पुराने मोबाइल को यूएसबी के जरिए कंप्यूटर में कनेक्ट करें और डिवाइस की इंटरनल मैमोरी में जाकर "व्हाट्सएप" फोल्डर में जाएं। 2. अब इसमें से "डाटाबेस" पर क्लिक करें, जिसमें कुछ फाइल्स सेव होंगी। करंट डेट वाली फाइल को कॉपी करें। 3. कॉपी की गई फाइल को कंप्यूटर में पेस्ट कर लें। 4. फिर नए मोबाइल में व्हाट्सएप इंस्टॉल करें, लेकिन ध्यान रहे कि व्हाट्सएप को स्टार्ट ना करें। 5. नए मोबाइल को उसे यूएसबी के जरिए कंप्यूटर से कनेक्ट करें। 6. नए मोबाइल में व्हाट्सएप फोल्डर में डाटाबेस फोल्डर दिखाई देगा। अगर डाटाबेस फोल्डर ना हो तो आप खुद बना दें। 7. फिर इसमें उन फाइल्स को कॉपी कर दें जो आपने पुराने मोबाइल से कंप्यूटर में सेव की थी। अब अपने नए मोबाइल में व्हाट्सएप स्टार्ट करें और अपना फोन नंबर वेरिफाई करें। इसके बाद आपको मैसेज बैकअप का एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा। मैसेज आने पर "रीस्टोर" कर दें। "रीस्टोर" करते ही आपकी सारी चैट्स नए मोबाइल में आ जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.