T C Gupta ji se swal jawab


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
30 जुलाई से पहले स्कूलों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश 
सेमिनार के दौरान कुछ देर के लिए प्रधान सचिव टीसी गुप्ता मीडिया से भी रूबरू हुए जिसके बाद उन्होंने इन सवालों के खुलकर जवाब दिए। 
सवाल: जेबीटीटीचर के मामले में क्या चल रहा है। 
उत्तर: जेबीटीटीचरों का वेरिफिकेशन चल रहा है। कोर्ट के निर्देश पर इन्हें नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। 
सवाल: शिक्षाका स्तर सुधारने के लिए क्या प्रयास किए जाएंगे। 
उत्तर: सरकारीस्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों के मासिक टेस्ट लेकर उनका आंकलन किया जाएगा।
सवाल: गेस्टटीचरों पर क्या चल रहा है।
उत्तर: गेस्टटीचरों का मामला कोर्ट में चल रहा है। अभी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
सवाल: काफीसमय से सरकारी स्कूलों में प्रमोशन लंबित है, वह कब तक संभव है।
उत्तर: लंबितप्रमोशन को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तीन महीने के अंदर सभी लंबित प्रमोशन कर दिए जाएंगे।
जीजेयू में आयोजित सेमिनार के दौरान लगाई गई प्रदर्शनी को देखते प्रधान सचिव टीसी गुप्ता अन्य अधिकारी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.