नौकरियों में इंटरव्यू के होंगे 12 फीसदी अंक


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
125 marks for interview
नौकरियों में इंटरव्यू के होंगे 12 फीसदी अंक
हरियाणा की भाजपा सरकार में नौकरियां मेरिट आधार पर देने के वादे को अमलीजामान पहनाने की तरफ पहला कदम बढ़ गया है। सरकार फैसला करने जा रही है कि प्रदेश में ग्रुप सी की नौकरियों में इंटरव्यू के 12 फीसदी अंक रखे जाएं। अब तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और भंग हो चुके हरियाणा शिक्षक चयन बोर्ड में इंटरव्यू के नंबर यादा होते थे। इन संस्थाओं की नियुक्तियों पर सवाल उठते रहे हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में शनिवार सुबह होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला होगा कि इंटरव्यू के 12 फीसदी अंक रखे जाएं। लिखित परीक्षा के 75 फीसदी और शैक्षणिक योग्यता के 25 फीसदी अंक रखने का प्रस्ताव है। अगर मंत्रिमंडल इस प्रस्ताव को मंजूरी देता है तो हरियाणा में ग्रुप सी की भर्तियां शुरू होरेगुलराइजेशन पालिसी पर अंतिम फैसला आज: कांग्रेस सरकार में 16 जून, 2014 और उसके बाद जो रेगुलराइजेशन पालिसी जारी हुई थीं उन पर पुनर्विचार करने का फैसला मंत्रिमंडल की आज की बैठक में होगा। मंत्रिमंडल की बैठक ने इन पालिसी पर एडवोकेट जनरल की राय लेने को कहा था। एडवोकेट जनरल की राय आ चुकी है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.