परीक्षा फीस में से 30 रुपये स्कूलों को लौटाएगा शिक्षा बोर्ड


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
परीक्षा फीस में से 30 रुपये स्कूलों को लौटाएगा शिक्षा बोर्ड
स्कूल मुखियाओं की शिकायत पर लिया गया फैसला लौटाएगा
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एक
महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्रदेश के हजारों स्कूलों को बड़ी राहत दी
है। बोर्ड प्रशासन ने सभी स्कूलों को परीक्षा फीस में से 30 रुपये
वापस लौटाने का निर्णय लिया है। शिक्षा बोर्ड द्वारा
प्रत्येक छात्र से स्कूलों के माध्यम से परीक्षा फीस ली जाती है।
दसवीं कक्षा के छात्रों से 500 रुपये और बारहवीं कक्षा के छात्रों
से 750 रुपये प्रति छात्र यह फीस वसूली जा रही है।
बोर्ड प्रशासन के अनुसार स्कूल मुखियाओं द्वारा अक्सर यह
शिकायत की जाती है कि छात्रों से फीस की वसूली तो की
जाती है, लेकिन कई बार कोई छात्र फीस नहीं दे पाए तो उसका
भुगतान वे अपनी जेब से करते हैं। ऐसे में उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस पर शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने राहत देते हुए फैसला किया है कि
परीक्षा फीस में से 30 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से बोर्ड स्कूलों
को लौटाएगा। पूरे प्रदेश में दसवीं व बारहवीं कक्षा में करीब 6 से 7
लाख बच्चे परीक्षा देते हैं। ऐसे में शिक्षा बोर्ड को करीब सवा दो
करोड़ रुपये स्कूलों को लौटाने पड़ेंगे।
एससी व बीसी छात्रों के 70 करोड़ अटके
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एससी व बीसी वर्ग के
छात्रों की फीस स्कूलों की बजाय प्रदेश सरकार से लेता है। पिछले
कई वर्षो से शिक्षा विभाग ने इस राशि का भुगतान नहीं किया
है। इस वजह से वर्तमान में शिक्षा बोर्ड के करीब 70 करोड़ रुपये
शिक्षा विभाग में अटका हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.