जांच के घेरे में हुड्डा


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
जांच के घेरे में हुड्डा
चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने पिछली हुड्डा सरकार के कार्यकाल में औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन की विजिलेंस जांच का आदेश दिया है। दिसंबर 2011 में पंचकूला में इन 11 औद्योगिक प्लॉटों का आवंटन किया गया था। आरोप है कि अधिकतर प्लॉट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के परिवार के सदस्यों, जान पहचान के लोगों और रिश्तेदारों को आवंटित हुए थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को जांच के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए।1विदित रहे कि विधानसभा के बजट सत्र में भी यह मामला उठा था। राज्य सरकार ने एक विधायक द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में उन सभी के नाम सदन के पटल पर रख दिए थे, जिन्हें 498 वर्गमीटर से 1280 वर्गमीटर तक के यह प्लॉट आवंटित हुए। विधानसभा में मामला उठने के बाद उद्योग मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा था कि प्रदेश सरकार पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों का अनुपालन करेगी। साथ ही राज्य सरकार मामले की जांच कराएगी।1कैप्टन अभिमन्यु के अनुसार पिछली सरकार में जिन व्यक्तियों को औद्योगिक प्लॉटों का आवंटन हुआ, उनमें रेणु हुड्डा धर्मपत्नी स्व. राजेंद्र हुड्डा चंडीगढ़ शामिल हैं। नंदिता हुड्डा धर्मपत्नी नरेंद्र हुड्डा निवासी चंडीगढ़ और मोना बेरी निवासी पंचकूला, जो तत्कालीन मुख्यमंत्री हुड्डा के पूर्व ओएसडी बीआर बेरी की पुत्रवधू हैं, उन्हें भी प्लॉट का आवंटन हुआ। इनके अलावा प्रदीप कुमार पुत्र सिंह राम निवासी चंडीगढ़ को प्लॉट मिला था। सिंह राम तत्कालीन मुख्यमंत्री के सचिव थे। कंवरप्रीत सिंह संधू निवासी करनाल को प्लॉट मिला जो कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ले. जनरल (सेवानिवृत्त) डीडीएस संधू के परिवार से संबंध रखते हैं। इसी तरह डागर कत्याल निवासी रोहतक, डॉ. गणोश दत्त रत्न निवासी चंडीगढ़ को भी प्लॉट मिला। डॉ. गणोश को हुड्डा का मित्र माना जाता है। थानेसर से कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश गुप्ता के पुत्र अमन गुप्ता को भी प्लॉट मिला। ले. कर्नल ओपी दहिया (सेवानिवृत्त) निवासी चंडीगढ़ पलवल के विधायक कर्ण सिंह दलाल के संबंधी कर्नल देशवाल के दामाद हैं। कैप्टन के अनुसार मैसर्स वाईपीटी एंटरटेनमेंट हाउस प्राइवेट लिमिटेड पंचकूला को भी प्लॉट का आवंटन हुआ। इस कंपनी का मालिक सिद्धार्थ भारद्वाज हुड्डा का करीबी माना जाता है। इसके अलावा मनजोत कौर धर्मपत्नी प्रभजीत सिंह निवासी पंचकूला को भी प्लॉट दिया गया। इन प्लॉटों का जिक्र इनेलो द्वारा राज्यपाल को हुड्डा सरकार के खिलाफ सौंपी गई चार्जशीट में भी है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.