लैब सहायकों पर दो दिन में लेंगे फैसला : रामबिलास शर्मा


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
लैब सहायकों पर दो दिन में लेंगे फैसला : रामबिलास शर्मा
चंडीगढ़(ब्यूरो)। पंचकूला स्थित शिक्षा सदन के बाहर आमरण अनशन कर रहे हरियाणा के सरकारी स्कूलों के लैब सहायकों को बुधवार देर शाम राज्य से शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने आवास पर मिलने के लिए बुला लिया। इस बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले दो दिन में सरकार लैब सहायकों के बारे में फैसला लेगी। उन्होंने लैब सहायकों से अनशन छोड़ने की भी अपील की, लेकिन राजकीय कंप्यूटर लैब सहायक संघ (2622) के पदाधिकारियों ने मांगे माने जाने तक अनशन जारी रखने का ऐलान किया। बैठक में शिक्षा मंत्री के साथ वित्तायुक्त टीसी गुप्ता, शिक्षा निदेशक एमएल कौशिक भी उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री ने यह भी भरोसा दिया कि लैब सहायकों का बकाया 20 महीने का वेतन भी आगामी 10 जून के चेक के रूप में वितरित कर दिया जाएगा।
बैठक के बाद एसोसिएशन के राज्य प्रधान सुरेन्द्र प्योंत व महासचिव अजैब राणू ने कहा कि हम शिक्षामंत्री के फैसले का स्वागत करते हैं। बैठक में सरकार ने लैब सहायकों के प्रति सहानूभूति दिखाई है। हमें विश्वास है कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री अगले दो दिन में लैब सहायकों के भविष्य के बारे मे फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, आमरण अनशन जारी रहेगा। इस बीच अनशन कर रहे 30 लैब सहायकों में से बुधवार को दो और अनशनकारियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है।
शिक्षा मंत्री ने अनशन कर रहे लैब सहायकों से की मुलाकात।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.