सीआरएसयू में अब एमफिल व पीएचडी


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सीआरएसयू में अब एमफिल व पीएचडी
जागरण संवाददाता, जींद : शोध के इच्छुक विद्यार्थियों को
अब दूसरे जिलों में स्थापित विश्वविद्यालयों की तरफ नहीं
ताकना होगा। जिले में नौ माह पहले स्थापित चौ. रणबीर सिंह
विश्वविद्यालय में नए सत्र से पीएचडी व एमफिल की डिग्री भी
की जा सकेगी। इसके लिए विवि प्रशासन ने विषय तय कर दिए हैं
और इसकी सूचना जारी कर दी है।
एमफिल व पीएचडी के लिए आवेदन फार्म 15 मई से मिलने शुरू हो
जाएंगे। पीएचडी को जहां बजट में रखा गया है, एमफिल को सेल्फ
फाइनेंस के तहत शुरू किया जा रहा है। कम समय में नए कोर्स करने
वाली जींद विवि में अब नए सत्र से शोध भी शुरू हो जाएंगे।
विवि प्रशासन ने कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, मैनेजमेंट, फिजिकल
एजूकेशन जैसे विषयों का पीएचडी के लिए चयन किया है तथा
पीएचडी कंप्यूटर साइंस में छह, मैनेजमेंट में 10, फिजिकल एजुकेशन में
चार सीटें होंगी। विवि में नए सत्र से कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन,
मैनेजमेंट, फिजिकल एजूकेशन, इंग्लिश आदि विषयों की एमफिल भी
होगी तथा इसके लए 10-10 सीट रखी गई हैं। विवि प्रशासन
प्रवेश के लिए 25 जून का परीक्षा का आयोजन करेगा तथा 15 जून
तक इसके लिए आवेदन किए जा सकेंगे। विश्वविद्यालय ने नेट,
जेआरएफ, गेट, स्लेट के विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा से छूट दी
है। नए कोर्सो में 50 प्रतिशत सीट प्रवेश परीक्षा तथा 50
प्रतिशत यूजीसी द्वारा नेट, स्लेट, जेआरएफ के विद्यार्थियों से
भरी जाएंगी।
डिप्लोमा कोर्स भी होंगे शुरू
विश्वविद्यालय प्रशासन नए सत्र से डिप्लोमा कोर्स भी शुरू
करने जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से पीजी
डिप्लोमा इन हास्पिटेलीटी मैनेजमेंट, योगा एंड हेल्थ, फैंक्शनल
इंग्लिश, ट्रांसलेशन शामिल हैं। इन सभी डिप्लोमा के लिए 30-30
सीटें निर्धारित की गई हैं।
सीआरएसयू लेगा बीएड की प्रवेश परीक्षा
चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय राज्य के बीएड कॉलेज की
प्रवेश प्रक्रिया भी लेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा
विभाग हरियाणा के पत्र क्रमाक 18/322-2008 यूएनपी (3)
द्वारा सीआरएस विश्वविद्यालय के वीसी को हरियाणा के
सभी बीएड कॉलेजों की स्तर 2015-16 के राच्य स्तरीय प्रवेश
प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए सूचित किया गया। इस पूरी प्रवेश
प्रक्रिया के प्रास्पेक्टस भी सीआरएस विश्वविद्यालय द्वारा
तैयार किया जाएगा। इस बारे में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
कुरुक्षेत्र, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, चौधरी
देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा एवं चौधरी बंसी लाल
विश्वविद्यालय भिवानी को भी इस पत्र के माध्यम से सूचना
दी गई है।
बाकी विषयों के लिए भी मांगे आवेदन
विश्वविद्यालय ने विवि में चल रहे बाकी विषयों के लिए भी
आवेदन मांग लिए हैं। इनमें एमबीए जनरल, एमसीए लिटरेल एंट्री दो
वर्षीय कोर्स, एमकाम, एमएससी गणित, एमए मनोविज्ञान, एमए
अंग्रेजी, एमए इकनामिक्स, एमए मास कम्युनिकेशन, एमए एजुकेशन, एमए
इतिहास, एमए म्यूजिक वोकल एंड इंस्टूमेंट, एमपीएड और बीपीएड
विषय शामिल हैं। इन सभी के लिए 50-50 सीट रखी गई हैं। एमटेक
कंप्यूटर इंजीनियरिंग, एमबीए एग्री बिजनेस, मास्टर आफ टूरिज्म
एंड ट्रेवल मैनेजमेंट आदि विषयों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। 15 मई
से विवि में प्रास्पेक्टस मिलने शुरू हो जाएंगे जबकि 25 जून तक
आवेदन किए जा सकेंगे।
विवि प्रशासन ने दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगामी
15 मई से सभी विषयों व डिप्लोमा के लिए प्रास्पेक्टस मिलने शुरू
हो जाएंगे। अबकी बार पीएचडी, एमफिल सहित कई अन्य
डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं।
मेजर जनरल डॉ. रणजीत सिंह, वीसी, सीआरएसयू, जींद।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.