बीएलओ ड्यूटी के विरुद्ध दायर पहली याचिका पर सोमवार को सुनवाई--Dalip


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
बीएलओ ड्यूटी के विरुद्ध दायर पहली याचिका पर सोमवार को सुनवाई--
पिछले 4 साल से मैं बीएलओ ड्यूटी पर जेबीटी व मास्टर कैडर के साथियो का रोष देख रहा हूँ। 4 साल से जेबीटी शिक्षक साथी धरने-प्रदर्शन व बहिष्कार के रूप में बीएलओ ड्यूटी का विरोध कर रहे है। शिक्षा का अधिकार कानून भी गैर- शैक्षणिक कार्यो में शिक्षकों की नियुक्ति को गलत ठहराता है। शिक्षा विभाग भी अपने स्तर पर जिला उपायुक्तो को पत्र लिख कर शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने के निर्देश दे चुका है। लेकिन इस समस्या का पूर्णकालिक हल नही हुआ। मामले में लम्बे समय से धरने-प्रदर्शनों सहित जिंदाबाद-मुर्दाबाद व टकराव का दौर चल रहा है। ऐसे में 5-7 दिन पहले मैंने इस मामले में कुछ क़ानूनी कदम उठाने और इस मामले को हमेशा के लिए निपटाने का उपाय करने की सोची। मामले पर फतेहाबाद के जिला प्रधान विकास टुटेजा जी से चर्चा के बाद हमने बीएलओ ड्यूटी के विरुद्ध माननीय हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया और फतेहाबाद जिले के 11 बीएलओ साथियो से हस्ताक्षर करवाए। फिर हमें साथ मिला जिला कुरुक्षेत्र के जिला प्रधान विनोद चौहान जी व विकास शर्मा जी जेबीटी (कुरुक्षेत्र) का। जिससे हमारा हौंसला बढ़ा। कुरुक्षेत्र के जेबीटी साथिओं ने 48 बीएलओ साथिओं के हस्ताक्षर व सहयोग राशि केस के लिए इकट्ठी की। अधिवक्ता से चर्चा व तमाम प्रोविजन को पढ़ने के बाद हमे हमारा केस/पक्ष बहुत मजबूत लगा और कुरुक्षेत्र के साथिओं का केस तो मेरिट पर सबसे मजबूत नजर आया। हमने ये फैसला किया कि सबसे पहले कुरुक्षेत्र के साथिओं का केस फाइल करेंगे और केस फाइल कर दिया। हमने बहुत मेहनत से सम्पूर्ण तथ्यों के साथ बेहद मजबूत केस तैयार करवाया है और बेहतरीन वकील अपने केस की पैरवी के लिए चुना है। इस केस पर सोमवार (04-05-2015) को सुनवाई होगी। जस्टिस अमित रावल केस पर सुनवाई करेंगे। साथी दुआ करें कि हम कामयाब हों और याचिका में नोटिस जारी होने के साथ ही कोई अंतरिम आदेश हमारे पक्ष में पारित हो।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.