www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
नियमित की मांग को लेकर 11 अतिथि बैठे आमरण अनशन पर
.
-महेंद्रगढ़ जिले के अतिथि अध्यापक रहे मंगलवार को भूखे
-तेज बारिश के बीच भी टिके रहे अतिथि
-अनशन की खबर पर बढ़ी अतिथियों की संख्या
-कई कर्मचारी संगठन भी पहुंचे समर्थन देने
- 2008 में पुलिस की गोली का शिकार बनी राजरानी के पिता
भी पहुंचे महापड़ाव स्थल
महेंद्रगढ़ - नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापकों ने
मंगलवार
से आमरण अनशन शुरु कर दिया है। अनशन की शुरुआत में 11 अतिथि
अध्यापकों
को ही बैठाने के लिए कोर कमेटी ने मंजूरी दी है। अनशन पर बैठने से
पूर्व
शाम सवा चार बजे तक मंच से भाषणों का दौर चलता रहा। मंच से
जितने भी
वक्ता अतिथियों से मुखातिब हुए, सभी ने भाजपा सरकार व
शिक्षामंत्री पर
तीखे हमले किए। अनशन की शुरुआत को लेकर रणनीति सुबह से लेकर
शाम चार बजे
तक कई बार बनी, इसके पीछे यह कारण रहा कि अतिथियों के
आवेदन सैंकड़ों की
संख्या में आए थे और तय नहीं हो पा रहा था किन लोगों को पहले
अनशन पर
बैठाया जाए। प्रदेश प्रवक्ता अजय लोहान ने बताया कि शाम के
चार बजे तय
हुआ कि 11 लोग अनशन पर बैठाए जाए। अशनपर पर जब ये 11 लोग
बैठने लगे तो
काफी संख्या में अतिथि अध्यापकों की आंखों में आंसू छलक आए।
जिसके चलते
महापड़ाव का माहौल पूरी तरह से भावुकता वाला हो गया।
अनशनकारियों को कोर
कमेटी ने अनशन पर बैठने से पूर्व गीता भेंट की। अनशन पर बैठाते समय
अनशनकारियों को गुड़ खिलाया गया व बीजेपी के भगवा रंग के
प्रतीक पटके
उनको भेंट किए गए।
ये बैठे आमरण अनशन पर
1. पलवल जिले से पारस शर्मा
2. करनाल से अशोक गर्ग
3. महेंद्रगढ़ से रामसिंह
4. पलवल से विजयपाल
5. कैथल से शमशेर नैन
6. महेंद्रगढ़ से सुनील कुमार
7. हिसार से मनोज शर्मा।
8. महेंद्रगढ़ से योगेंद्र सिंह
9. भिवानी से विनोद शर्मा
10. पानीपत से शशिबाला
11.भिवानी से सुरेंद्र कला ।
.
.
.
-Ajay Lohan
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment