www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
प्रवीण सांगवान, तोशाम (भिवानी)1प्रदेश सरकार के सात महीने से आए दिन कच्चे कर्मचारियों पर गाज गिर रही है। वन विभाग में 15 से 20 वर्षो से काम कर रहे 70 कर्मचारियों को सरकार द्वारा घर का रास्ता दिखाया गया है। आए दिन किसी न किसी विभाग में कच्चे कर्मचारियों की छुट्टी करने से घर बैठने वाले कर्मचारियों का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है। जिसको लेकर कच्चे कर्मचारियों में ही नहीं अपितु नियमित कर्मचारियों में भी रोष बना हुआ है।1हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा जिला भिवानी में वन विभाग में तकरीबन 15 से 20 सालों से कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को हाल ही में घर का रास्ता दिखाया गया है। जिनकी संख्या जिला भिवानी में ही तकरीबन 70-80 बताई गई है। इतने लंबे समय से पेड़-पौधों की सेवा करने वाले कच्चे कर्मचारियों को इस प्रकार का ईनाम मिलेगा, कभी सोचा भी नहीं होगा। ऐसे कर्मचारियों और उनके परिवारों के सामने अब रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।1क्या कहते हैं प्रभावित कर्मचारी : इस बारे में तोशाम के हर्बल पार्क में 13 वषरें से काम करने वाले खरकड़ी माखवान निवासी राजबीर, सुदरपाल व कृष्ण ने बताया कि बताया कि वे गत 13 वर्षो से वन विभाग में कार्यरत है। पहले उन्हे 80 रूपये प्रति कार्य दिवस के दिए जाते थे जो अब बढ़कर 223 रूपये प्रति कार्यदिवस हो गए है। हर्बल पार्क बनने के बाद उनकी नियुक्ति हर्बल में कर दी गई। हर्बल पार्क के एक-एक पेड़-पौधे को बच्चे की तरह पाला है और आज उनका लगाव घर में कम, बल्कि पेड़-पौधों के साथ ज्यादा हो गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में अच्छे दिनों की उम्मीद में भाजपा को वोट दिया था, किंतु मात्र सात माह में ही प्रदेश की सरकार ने उन्हें बेरोजगार कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिला वन राजिक अधिकारी तथा रेंज ऑफिसर ने उन्हें बताया कि उनका बजट अब नहीं रहा इसलिए उन्हें अब काम पर आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि तोशाम के हर्बल पार्क में पांच कर्मचारी थे, जिनकी छुट्टी कर दी गई है, जिससे हर्बल पार्क की देख-रेख का जिम्मा मात्र दो आदमियों पर टिक गया है
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment