तबादला व पदोन्नति शुरू होने पर शिक्षकों में मारामारी शुरू
संवाद सहयोगी, कनीना : शिक्षा विभाग में पदोन्नतियां शुरू व तबादले खोल दिए जाने के बाद शिक्षकों में मारामारी शुरू हो गई है। अध्यापक नेताओं ने निष्पक्षता से पदोन्नतियां करने व बिना किसी बदले की भावना से तबादले करने की मांग की है। हाल ही में शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा मास्टर से प्राध्यापक, मिडिल हैड, बीइओ आदि बनाए जाने तथा वरिष्ठता सूची तैयार किए जाने के साथ-साथ ही तृतीय श्रेणी के तबादले खोले जाने के बाद शिक्षकों में मारामारी छिड़ गई है। सबसे अधिक शिक्षक
अपने वांछित स्थान पर तबादला चाहते हैं। ऐसे में मंत्रियों एवं विधायकों के पीछे बदली करवाए जाने के लिए भागे फिर रहे हैं। यही नहीं अपितु शिक्षा विभाग में पदोन्नति पाए जाने की आशा को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। भारी संख्या में पदोन्नति किए जाने व बदली किए जाने की संभावना जताई जा रही है। 1 अध्यापक नेता कंवरसेन वशिष्ठ एवं निर्मल शास्त्री ने पदोन्नतियां शीघ्र करने तथा तबादलों में रंजिश न अपनाने की मांग की है। उनका कहना है कि विगत लंबे समय से शिक्षा विभाग में कोई पदोन्नति नहीं की गई है जिसके चलते रोष पना रहा है। शिक्षक वर्षों से पदोन्नति की बाट जोह रहे हैं। ऐसे में उन्होंने नियमानुसार पदोन्नतियां करके रिक्त पदों को भरने की मांग की है ताकि शिक्षण कार्य बेहतर ढंग से हो सके। उन्होंने पदोन्नति का संपूर्ण कोटा भरने की पुरजोर मांग की है। साथ में उन्होंने सरकार से मांग की है कि तबादले पारदर्शिता से किए जाए। किसी रंजिश के चलते कोई तबादला न किया जाए वरना शिक्षक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में चक्कर लगाने को मजबूर हो जाएगा।
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
संवाद सहयोगी, कनीना : शिक्षा विभाग में पदोन्नतियां शुरू व तबादले खोल दिए जाने के बाद शिक्षकों में मारामारी शुरू हो गई है। अध्यापक नेताओं ने निष्पक्षता से पदोन्नतियां करने व बिना किसी बदले की भावना से तबादले करने की मांग की है। हाल ही में शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा मास्टर से प्राध्यापक, मिडिल हैड, बीइओ आदि बनाए जाने तथा वरिष्ठता सूची तैयार किए जाने के साथ-साथ ही तृतीय श्रेणी के तबादले खोले जाने के बाद शिक्षकों में मारामारी छिड़ गई है। सबसे अधिक शिक्षक
अपने वांछित स्थान पर तबादला चाहते हैं। ऐसे में मंत्रियों एवं विधायकों के पीछे बदली करवाए जाने के लिए भागे फिर रहे हैं। यही नहीं अपितु शिक्षा विभाग में पदोन्नति पाए जाने की आशा को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। भारी संख्या में पदोन्नति किए जाने व बदली किए जाने की संभावना जताई जा रही है। 1 अध्यापक नेता कंवरसेन वशिष्ठ एवं निर्मल शास्त्री ने पदोन्नतियां शीघ्र करने तथा तबादलों में रंजिश न अपनाने की मांग की है। उनका कहना है कि विगत लंबे समय से शिक्षा विभाग में कोई पदोन्नति नहीं की गई है जिसके चलते रोष पना रहा है। शिक्षक वर्षों से पदोन्नति की बाट जोह रहे हैं। ऐसे में उन्होंने नियमानुसार पदोन्नतियां करके रिक्त पदों को भरने की मांग की है ताकि शिक्षण कार्य बेहतर ढंग से हो सके। उन्होंने पदोन्नति का संपूर्ण कोटा भरने की पुरजोर मांग की है। साथ में उन्होंने सरकार से मांग की है कि तबादले पारदर्शिता से किए जाए। किसी रंजिश के चलते कोई तबादला न किया जाए वरना शिक्षक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में चक्कर लगाने को मजबूर हो जाएगा।
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment