Haryana Government has decided that the Ministers-in-charge would be competent to effect transfers in their respective departments during the period from June 25 to June 30, 2015 upto Class III level only subject to usual norms.
While giving this information here today, an official spokesman said that however, in the cases of transfers of Class-II and Class-I officers, the Ministers concerned would put up proposals to the Chief Minister.
चण्डीगढ़ 25 जून-हरियाणा सरकार ने 25 जून,2015 से 30 जून,2015 तक प्रभारी मंत्रियों को अपने सम्बन्धित विभागों के श्रेणी-॥। तक के कर्मचारियों के स्थानांतरण के अधिकार दिए हैं।
मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में जारी पत्र के अनुसार सभी स्थानांतरण राज्य सरकार की स्थानांतरण नीति के मानदण्डों के अनुसार किए जाएंगे। सम्बन्धित मंत्रियों को श्रेणी-॥ एवं श्रेणी-। के अधिकारियों के स्थानांतरण के प्रस्ताव मुख्यमंत्री, हरियाणा को प्रेषित करने होंगे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment