अब नौवीं व 11वीं के बच्चों का भी मासिक मूल्यांकन & Indicator of learning

अब नौवीं व 11वीं के बच्चों का भी मासिक मूल्यांकन

1पहली से आठवीं कक्षा की तरह अब शिक्षा विभाग नौवीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का मासिक मूल्यांकन करेगा। हर माह नौवीं व 11वीं कक्षा के बच्चों के मासिक टेस्ट लिए जाएंगे। जुलाई माह की परीक्षा के संचालन के लिए प्रश्न पत्र संबंधित स्कूलों के शिक्षकों द्वारा अपने-अपने विषय के प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर तैयार कराए जाएंगे जबकि
अगस्त माह में होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र विभाग की तरफ से तैयार कराया जाएगा।1स्कूल शिक्षा महानिदेशक की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार 25 से 31 जुलाई तक नौवीं व 11वीं कक्षा के मासिक पेपर लिए जाएंगे। यह मासिक टेस्ट हर विषय के आयोजित किए जाएंगे। स्कूल के शिक्षकों को अपने स्तर पर स्कूल ¨प्रसिपल, हैडमास्टर, इंचार्ज की देखरेख में यह मासिक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। जुलाई माह का परीक्षा पेपर स्कूल स्तर पर शिक्षकों द्वारा तैयार किए जाएंगे। प्रश्न पत्र तैयार कराने का जिम्मा संबंधित स्कूल के ¨प्रसिपल, हैडमास्टर या स्कूल इंचार्ज का होगा, वह अपनी देखरेख में इसे तैयार करवाएंगे। अगस्त माह का पेपर स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा।1प्रत्येक विषय की परीक्षा 60 मिनट की होगी। यह प्रवेश परीक्षा पहले परीक्षा में ली जाएगी। इस दौरान प्रात:कालीन सभा नहीं होगी। इस परीक्षाओं का मूल्यांकन विषय से संबंधित शिक्षकों द्वारा ही किया जाएगा। परीक्षा लेने के बाद इन सभी विषयों के नंबर, परिणाम की जानकारी संबंधित शिक्षकों द्वारा टीचर डायरी में भी चढ़ाई जाएगी। संबंधित शिक्षकों को सत्र के अंत तक एक साल के लिए उत्तर पुस्तिकाओं को भी संभालकर रखना होगा। इस दौरान कोई भी संबंधित अधिकारी इन प्रश्न पत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर सकेगा तथा संबंधित बच्चे को बुलाकर किए गए मूल्यांकन का परीक्षण भी दोबारा कर सकेगा।1नई व्यवस्था में भी खर्च का जिक्र नहीं1शिक्षा विभाग ने नौवीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान भी होने वाले खर्च बारे कोई जिक्र नहीं किया है और न ही इसकी व्यवस्था कैसे होगी, के बारे में बताया गया है। 1 उत्तर पुस्तिकाओं व प्रश्न पत्रों की उपलब्धता तथा उस पर होने वाले खर्च के बारे में कोई जिक्र विभाग ने नहीं किया है। ऐसे में पूरा खर्च या तो शिक्षकों को अपनी जेब से खर्च करना होगा या फिर किसी फंड से निकालना होगा

www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.