खाप चौधरियों ने घोषणा की -13 तक अल्टीमेटम, 14 से जडे़ंगे स्कूलों पर ताले

13 तक अल्टीमेटम, 14 से जडे़ंगे स्कूलों पर ताले
जींद : रोजगार बचाओ महारैली के बाद अब अतिथि अध्यापकों के आंदोलन की कमान खापों ने संभाल ली है। सर्व जातीय सर्वखाप महापंचायत हरियाणा के खाप चौधरियों ने जाट धर्मशाला में आयोजित महापंचायत में इसकी घोषणा मंच से की।
आंदोलन की कमान संभालते ही खापों ने एलान कर दिया है कि अगर 13 जुलाई तक अगर गेस्ट टीचरों को नियमित नहीं किया तो वो 14 जुलाई को प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों पर ताले जड़ेंगे। इसके बाद भी खट्टर सरकार नहीं मानी तो खाप चौधरी सड़क मार्ग व ट्रैक को जाम करने से परहेज नहीं करेंगे, जिसकी घोषणा सभी खापों के प्रधानों ने एक सुर में करते हुए कहा है कि वे पूरी तरह से गेस्ट टीचर के साथ हैं और ये आंदोलन उनका आंदोलन उनका न होकर पूरे हरियाणा की जनता व खापों का बन गया है।
प्रदेश भर की 82 खापों के नेताओं ने कहा कि अगर बात उनके वेतनमान या किसी और चीज की होती तो वे आंदोलन में हिस्सा नहीं लेते, लेकिन बात यहां पर प्रदेश के 16 हजार परिवारों की रोजी-रोटी छीनने की है, इसलिए खापों का दायित्व बनता है कि आंदोलन को चलाएं। खाप चौधरियों ने मंच से साफ किया कि अब खापें आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगी, जिसकी शुरुआत मंगलवार से ही दिखाई देगी।
ये खापें हुई शामिल
सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में समर्थन देने देने के लिए कंडेला खाप, ¨सहमार खाप, सात बास, पंचग्रामी खाप, बारह खाप, श्योराण खाप, 84 सतरोल खाप, सांगवान खाप 40, मलिक खाप, सिवाच खाप, कादियान खाप, अहलावत खाप, कौशिक खाप, पूनिया खाप, झारड़न खाप, चौबीसी खाप, जाखड़ खाप, ढिल्लो खाप, पाल खाप, सर्व बूरा खाप, रावत खाप, रापडयि़ा खाप, पेटवाड़ तपा, बिनैन खाप, सुंदर बारह खाप, रोधी खाप सहित 82 खापों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
भाजपा को बताया धोखेबाज
मंच से संबोधन के दौरान खाप नेताओं ने भाजपा सरकार को धोखेबाज बताया। सूबे ¨सह समैण, टेकराम कंडेला, फूल कुमार पेटवाड़, कैप्टन महाबीर, संतोष दहिया, धर्मपाल छोत, सुरेश कोथ, गुरनाम ¨सह झींडा, सिवाच खाप के शक्ति ¨सह सिवाच आदि ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के साथ वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन सत्ता में आते ही उनके सुर बदल गए। भाजपा सरकार ने गेस्ट टीचर को भी लिखित में आश्वासन दिया था कि उन्हें सरकार बनते ही एक कलम से पक्का कर दिया जाएगा, लेकिन उसी भाजपा के सरकार में आज गेस्ट टीचर आमरण अनशन कर ¨जदगी दांव पर लगाने को मजबूर हैं।
अनशनकारी दिनेश व शशि की हालत खतरे में, रोहतक पीजीआइ दाखिल
पिछले 14 दिन से आमरण अनशन पर बैठे दिनेश यादव व शशि बाला की हालत अचानक इतनी बिगड़ गई कि उसे रोहतक पीजीआइ में भर्ती करवाना पड़ा, जहां अब भी उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
ग्राम पंचायतों व सामाजिक संगठनों का भी दिखा समर्थन
सर्व जातीय सर्वखाप में ग्राम पंचायतों व सामाजिक संगठनों का भी भारी जनसमर्थन दिखा। प्रदेश भर की कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने स्टेज से अतिथियों को समर्थन दिया।


वहीं पूर्व सरपंचों व जिला परिषद सदस्यों ने भी मंच से अतिथियों को समर्थन देते हुए उन्हें पक्का किए जाने की मांग उठाई। वहीं सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में भीड़ इतनी बढ़ी कि आयोजकों को तीन बार टेंट का दायरा बढ़ाना पड़ा। वहीं रैली के दौरान खास बात यह रही कि महिलाओं की संख्या करीब चालीस फीसदी रही।www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.