नई दिल्लीः अब आपके पीएफ के पैसे से खरीदे जाएंगे शेयर. 6 अगस्त से पीएफ का पैसा शेयर बाज़ार में लगेगा. 6 अगस्त को महूर्त ट्रेडिंग शुरू होगी. इस साल में कुल पीएफ की रकम का 5% तक हिस्सा शेयर बाज़ार में लगाया जाएगा. ये पैसा फण्ड मैनेजरों के जरिये लगेगा.
अब पीएफ का सिर्फ 75% हिस्सा ही निकल सकेगा. EPFO इस सम्बन्ध में जल्द ही फैसला लेने जा रहा है. अगर एक संस्थान से दुसरे संस्थान में नौकरी बदल रहे हैं और पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं तो सिर्फ 75% हिस्सा ही निकाल सकेंगे. बाकी 25% हिस्सा 58 साल की उम्र पर ही निकाल सकेंगे. श्रम मंत्रालय इस सम्बन्ध में जल्द ही फैसला लेने जा रहा है. EPFO ने अपनी तरफ से प्रस्ताव दे दिया है. इस प्रस्ताव को CBT यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज की मंजूरी भी मिल चुकी है.
अब भविष्य के पीएफ के पैसे को pledge कर होम लोन लिया जा सकेगा. EPFO ने इस सम्बन्ध में कमिटी बनायीं थी जिसने अपनी रिपोर्ट दे दी है. इस पर EPFO जल्द ही विचार करेगा. अगर इस प्रस्ताव को मंज़ूरी मिल जाती है तो भविष्य में मिलने वाले पीएफ के पैसे को pledge कर होम लोन लेने का रास्ता साफ़ हो जाएगा.
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment