Banking exam tips 2015

Banking exam tips 2015

बैंकिंग सेक्टर देश के सबसे अधिक फलने-फूलने वाले सेक्टर्स में से एक है। शहरों में तो इनकी जड़ें काफी गहरी हो चुकी हैं, पर गांवों में बैंक को अभी पैठ बनाना बाकी है। वैसे इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। यही वजह है कि इस सेक्टर में रिक्रूटमेंट भी जबर्दस्त तरीके से हो रही हैं। बड़े स्तर पर आईबीपीएस, एसबीआई, आरबीआई आदि बैंक प्रबेशनरी ऑफिसर समेत बैंक क्लर्क का एग्जाम कंडक्ट कर रही हैं और जॉब दे रही हैं। एक्सपर्ट्स से बात कर तैयारी के बारे में बता रहे हैं लोकेश के. भारती :

कैसे करें तैयारी? 

अधिकतर एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेट प्रैक्टिस से बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता। बैंकिंग और दूसरे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी कराने वाली संस्था करियर लॉन्चर के डेप्युटी मैनेजर उपेन्द्र शर्मा कहते हैं कि स्टूडेंट्स के लिए यह जरूरी है कि वह सेट प्रैक्टिस करें। खासकर पिछले सालों में पूछे हुए प्रश्नों को जरूर बनाएं पर इसके लिए जरूरी है कि आपका कॉन्सेप्ट जरूर क्लियर हो। 

स्पीड बढ़ानी जरूरी 

बैंकिंग परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए सबसे अधिक जरूरी है कि आपकी गति बेहतर हो। इसके लिए जरूरी है कि आप अगर सेट प्रैक्टिस में 2 घंटे लगाते हैं तो सॉल्यूशन देखने में 4 घंटे लगाएं ताकि अपनी कमियों को दूर करें। ट्रिक्स और शॉर्ट कट्स पर जरूर फोकस करें। उन्हें याद करने की कोशिश करें। साथ ही सवालों के पैटर्न को भी जरूर देखें। 

कोचिंग कितनी फायदेमंद? 

बैंकिंग की तैयारी के लिए कोचिंग फायदेमंद जरूर होती है, पर इसके लिए यह जरूरी है कि आपकी खुद की तैयारी अच्छी हो ताकि जब कोचिंग में जाएं तो फायदा हो। अपनी तैयारी नहीं होने से क्लासरूम में आप कई बातों को समझ नहीं पाएंगे और कोचिंग की गति से चल नहीं पाएंगे। आपका वक्त और पैसा दोनों जाया जा सकता है। वैसे यह ध्यान रहे कि कई बच्चे बगैर कोचिंग के भी रिजल्ट देते हैं। 

ऑनलाइन सेट प्रैक्टिस 

चूंकि आजकल बैंकिंग समेत कई परीक्षाओं के टेस्ट ऑनलाइन हो गए हैं, इसलिए कंप्यूटर पर सही ढंग से सेट बनाना, खासकर ऑनलाइन सेट प्रैक्टिस आपको एग्जामिनेशन हॉल में सुरक्षित करती है। आपमें विश्वास भी जगता है कि आप इसे क्वॉलिफाई कर सकते हैं। वैसे तो कई ऑनलाइन वेबसाइट्स हैं जो बैंक पीओ की तैयारी करवा रहें हैं। ध्यान रहे ये नाम केवल संकेत के लिए हैं, इनके अलावा भी कई साइट्स हैं जिनसे जुड़कर आप ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते हैं। 

www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
एग्जाम हॉल में प्रदर्शन सुधारें 

सालभर की परीक्षा का निर्धारण बस दो घंटे में हो जाता है यानी उन 2 घंटों में जिसने अपना बेस्ट दिया वह इंटरव्यू के रूम तक पहुंच जाता है। हालांकि इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एग्जामिनेशन हॉल में पहले उस सेक्शन को बनाएं जिसमें कम वक्त लगता हो और गलती होने की गुंजाइश कम से कम रहती है। जीएस, कंप्यूटर ऐसे ही सेक्शन हैं। इसके बाद ही इंग्लिश, मैथ्स, रीजनिंग आदि को हल करना चाहिए। सवाल बनाते समय स्टूडेंट्स को यह पता होना चाहिए कि किस सवाल में कितना वक्त लगेगा क्योंकि 120 मिनट में ही आपको 200 सवालों के जवाब देने हैं। हालांकि यह भी सच है कि शायद ही कोई स्टूडेंट हो जिसने सभी 200 सवालों को सॉल्व किया हो इसलिए आपके लिए सवाल सॉल्व करना जितना अहम है, उतना ही जरूरी टाइम टेकिंग सावलों को छोड़ना। तभी आप कम समय में अधिक सवाल हल कर पाएंगे। 

इंटरव्यू में क्या करें? 

जब आप मेन्स एग्जाम पास करेंगे तो आपको इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा। इंटरव्यू की तैयारी आपको पहले से ही करनी होगी। इसके लिए किसी कोचिंग की मदद ले सकते हैं। वहां मॉक इंटरव्यू से आपको जरूर फायदा होगा। साथ ही आपने जिस सबजेक्ट से ग्रैजुएशन या मास्टर की डिग्री ली है उसके बेसिक्स जरूर याद रखें। इंटरव्यू के दौरान सहज रहें, ड्रेस कोड का ध्यान रखें। इंटरव्यू बोर्ड को उलझाने की कोशिश न करें। जिस दिन इंटरव्यू हो उस दिन का अखबार और न्यूज जरूर देखकर जाएं। 

बुक्स 

वैसे तो बाजार में कई पुस्तकें तैयारी के लिए उपलब्ध हैं, कोचिंग के प्रैक्टिस सेट्स भी हैं लेकिन आपके लिए सबसे अहम है, पिछले सालों के प्रैक्टिस सेट को बनाना। साथ ही कुछ बेसिक और ट्रिकी सवालों की किताबें भी जरूर पढ़ें।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.