एचटेट परीक्षार्थी को दो बार देने होंगे थम्ब इंप्रेशन
भिवानी(ब्यूरो)।
एआईएमपीटी पेपर लीक कांड को जेहन में रखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एचटेट परीक्षा में कोई ‘रिस्क मोल नहीं लेना चाहता है। परीक्षार्थी की व्यक्तिगत पहचान के लिए बोर्ड दोहरा सुरक्षा चक्र अपनाएगा। इस बार दो तरह से थम्ब इंप्रेशन (अगूंठा निशान) लेगा। बायो मीट्रिक मशीन के अलावा स्पेशल स्याही से हर परीक्षार्थी के थम्ब इंप्रेशन लिए जाएंगे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सूत्र बताते हैं कि परीक्षा केंद्र में एंट्री के बाद ऑनलाइन बायो मीट्रिक थम्ब इंप्रेशन लिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र के भीतर हर परीक्षार्थी का अंगूठे का निशान खास तकनीक इंकलेस से लिया जाएगा। परीक्षार्थी के फोटो की पहचान पुख्ता करने के लिए बोर्ड हर बार की तरह एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी का फोटो तो देगा ही, साथ ही इस मर्तबा हर अभ्यर्थी के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि वह गजेटेड आफिसर अथवा शिक्षण संस्था के प्रमुख से अटेस्टेड अपना फोटो साथ लेकर आएगा।
शिक्षा बोर्ड सेक्रेटरी पंकज ने दो बार थम्ब इंप्रेशन व अटेस्टेड फोटो के संबंध में लिये फैसलों की पुष्टि की है।
www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment