आज हाई कोर्ट में बन्चिंग मामले पर फैसला आया Bunching matter

आज हाई कोर्ट में बन्चिंग मामले पर फैसला आया
सभी सम्बंधित अध्यापन बन्चिंग केस जीते
सभी अध्यापकों को बधाई।
1999 और 2000 में जे0बी0टी0 टीचरों की भर्ती हुई थी। उनको एक बन्चिंग यानी एक इन्क्रीमेंट 5% सरकार की तरफ से दी गई थी लेकिन बाद में किसी कारणवंश वो लाभ वापिस ले लिया। साथ ही उसकी रिकवरी भी शुरू कर दी सरकार ने।इसके बाद लाभार्थी कोर्ट चले गए। उसी केश का आज फैसला आया की तथाकथित अध्यापकों को वो लाभ पुनः दिया जाए।
ये था बन्चिंग मामला।
बन्चिंग देने का कारण।
2006 में वेतन आयोग लागू होने की वजह से उपरोक्त के जूनियर जे0बी0टी0 का वेतन पूर्वोक्त से ज्यादा हो गया था। यानी जूनियर का वेतन सीनियर से ज्यादा।
इसलिए 1999 व 2000 में भर्ती टीचरों को ये वेतन वृद्धि दी गई थी
By Parhlad Singh

www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.