Court case and selected jbt

कोर्ट अपडेट -आज हाई कोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय अमित रावल की बेंच ने सरकार को notice जारी कर जवाब तलब किया है. जज साहब ने सरकार से पूछा कि उन्होंने अपने आदेश में कहा था कि 9455 जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति के बाद रिक्त बचें पदों पर इन उम्मीदवारों को अवसर दिया जाए. जब 9455 चयनित अध्यापकों की ही नियुक्ति नहीं हुई तो कैसे पता चलेगा कि कितने पद रिक्त हैं. कोर्ट ने कडी
फटकार लगाते हुए पूछा क्या आपको रिक्त पदों के बारे में पहले से मालूम था. अगर इतने रिक्त पद नहीं बचे तो जितने उम्मीदवारों का चयन किया गया है उनको कहाँ adjust किया जाएगा. इसलिए रिक्त पदों के अनुसार दोबारा सूची तैयार की जाए और चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति तक परिणाम पर रोक लगाई जाती है.
ये रोक केवल 2013 वाली list पर जब तक 9455. की joining नही होती है
Sent by Amit Aggarwal

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age