Guest teacher Haryana news


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

थाली बजाकर बाजार में मांगी भीख

.
विरोध का नया तरीका
.
शिक्षामंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गेस्ट टीचरों ने
निकाला जुलूस
वेद प्रचार समिति ने दिया समर्थन
आर्य वेद प्रचार समिति के प्रचारमंत्री जगबार सिंह ठाकरा और
जाट समाज नजफगढ़ समिति के अध्यक्ष कृष्ण डागर ने गेस्ट टीचरों
को समर्थन दिया। दोनों ने ही गेस्ट टीचरों की मांग को जायज
बताते हुए कहा कि सरकार केे इनकी बात सुननी चाहिए। हजारों
की संख्या में परिवारों को बेरोजगार करना अन्याय है।
धोखा दे रही हे सरकार
अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि
सरकार उन्हें धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि समाज में भीख मांगने
को सबसे नीच कार्य माना जाता है। प्रदेश सरकार की हठधर्मिता
ने तो उनसे वो भी करवा लिया है। अब क्षेत्र के लोगों को बताना
चाहते हैं कि शिक्षामंत्री कितने बड़े झूठे हैं।
अमर उजाला ब्यूरो
महेंद्रगढ़। एक पखवाड़े से शिक्षा मंत्री के गृह जिले में महापड़ाव डाले
गेस्ट टीचरों ने शुक्रवार को स्थानीय बाजार में थाली बजाकर
भीख मांगी और जुलूस निकाला। अतिथि अध्यापक महापड़ाव
स्थल से जुलूस निकालते हुए सब्जी मंडी चौक, आजाद चौक, मसानी
चौकी, ब्रह्मदेव चौक, राव तुलाराम चौक से यादव धर्मशाला होते
हुए वापस पंडाल में पहुंचे। गेस्ट टीचरों ने बाजर में जुलूस निकालने के
दौरान शिक्षामंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला
अध्यापिकाओं ने फलों की रेहड़ियों, बेकरी, मिठाई की दुकानों
और किराना स्टोर से खाने-पीने का सामान भीख के तौर पर
लिया। गेस्ट टीचरों का नेतृत्व जिला प्रधान मंधीर यादव और
मेवात जिला प्रधान सतीश यादव ने किया। संघ की महिला विंग
की नेता सुनीता देशवाल ने कहा कि वे महेंद्रगढ़ शहर के लोगों को
बताना चाहता है कि किसी प्रकार शिक्षामंत्री ने उनका
रोजगार छीनकर भीख मांगने पर मजबूर कर दिया है।
दो की बिगड़ी हालत
गेस्ट टीचरों का अनशन शुक्रवार को 11वें दिन में प्रवेश कर गया है।
शुक्रवार को भी दो अनशनकारियों की हालत इतनी बिगड़ गई कि
उन्हें रोहतक पीजीआई में रेफर करने के लिए एसएमओ ने कहा था।
अनशनकारी हायर सेंटर जाने को राजी नहीं हुए। अनशनकारियों
की जिद है कि अब वे सरकारी ट्रीटमेंट नहीं लेंगे। तबीयत बिगड़ने
वालों में कैथल जिले के नैना गांव निवासी शमशेर नैन और पानीपत
की शशिबाला शामिल हैं। वहीं रामसिंह यादव की भी हालत
शुक्रवार दोपहर बाद बिगड़ गई।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.