अर्धनग्न गेस्ट टीचर सड़कों पर, जाम लगाया
अमर उजाला ब्यूरोकरनाल। नियमित करने की और हटाए गए गेस्ट टीचर्स को बहाल करने की मांग को लेकर गुरुवार को जिलेभर के अतिथि अध्यापकों ने कर्णनगरी में हुंकार भरी। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और अंबेडकर चौक जाम कर दिया। इसके बाद डीसी के नुमाइंदे के ज्ञापन लेने के बाद गेस्ट टीचर्स शांत हुए।
जिलेभर के सैकड़ों गेस्ट टीचर्स दोपहर करीब एक बजे कर्ण पार्क में एकत्रित हुए। यहां पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद दोपहर करीब ढाई बजे गेस्ट टीचर्स अर्धनगभन रोष मार्च निकालते हुए अंबेडकर चौक पहुंच गए। यहां गेस्ट टीचर्स डीसी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपने जिला लघु सचिवालय जाना चाहते थे, लेकिन अंबेडकर चौक पर पुलिस फोर्स मौजूद था। पुलिस फोर्स ने गेस्टों को आगे बढ़ने से रोक तो वे अंबेडकर चौक के बीच में सड़क पर बैठ गए। इससे दो घंटे अंबेडकर चौक जाम हो गया। जाम के कारण लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ा। करीब साढ़े चार बजे डीसी की ओर से आए नुमाइंदे ने ज्ञापन लिया। इसके बाद मामला शांत हुआ और जाम खुल सका। प्रदर्शनकारी गेस्ट टीचर्स की अगुवाई जिला प्रधान नरिंद्र संधू ने की। इस मौके पर सुरेश कुमार, नरेश कुमार, संजय सैनी, नवीन शर्मा, राकेश रायसन, अशोक, अमित शर्मा, नरेश शर्मा रीतू मान, रीटा पुनिया, ममता, सुमन लता, स्नेह लता, मंजू आदि मौजूद थे।
हरियाणा अध्यापक संघ ने सौंपा ज्ञापन
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने आमरण अनशन और महेंद्रगढ़ में चल रहे महापड़ाव का समर्थन करते हुए गुरुवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान 4073 गेस्ट टीचरों की बहाली और शेष गेस्ट टीचरों3 को नियमित करने की मांग भी की गई। इसके बाद डीसी को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन की अगुवाई अध्यापक संघ के जिला प्रधान अनिल सैनी और गेस्ट टीचर्स के प्रधान नरेंद्र संधु ने संयुक्त रूप से की। सचिव जगतार सिंह, जिला सचिव महावीर सिंह ने कहा कि संघ इन टीचरों की बहाली, सामाजिक सुरक्षा के साथ नियमित करने की भी मांग करता है। जिला प्रेस सचिव जयराज व संगठन सचिव शमशेर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के बेतुके फैसले से शिक्षक सड़क पर आ गए हैं। प्रदर्शन में कृष्णचंद वर्मा, रोशन राणा, नरेंद्र चोपड़ा, गोदाराम शास्त्री, धर्मपाल असंध, मनीष कांबोज, महेंद्र सिंह करनाल, मलखान सिंह ऐबला, ओपी माटा, श्यामलाल शास्त्री, मोहन बूरा, श्यामलाल पौड़िया, संजीव ठाकुर, उपप्रधान सरला वर्मा, नरेंद्र संधु आदि मौजूद रहे।टोनी राणा, सुरेश बनवाला आदि मौजूद रहे
प्रदर्शन के दौरान करीब दो घंटे अंबेडकर चौक पर जाम रहा
जाम के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा
य सेना मुकाबला करेगी। वहीं कुंवर रुद्रप्रताप ने गेस्ट टीचरों के समर्थन में क्रांति सेना का गठन करने का ऐलान किया। गौरतलब है कि बुधवार को गेस्ट टीचरों का आंदोलन खत्म करने के लिए शहर के कुछ संगठनों ने मिलकर शांति सेना का गठन किया था।
शिकायतकर्ता ने वापस ली शिकायत
बुधवार देर रात अतिथि अध्यापकों के प्रदर्शन के दौरान फबतियां कसने का आरोप लगा उनके खिलाफ दी शिकायत को शिकायतकर्ता ने वापस ले लिया है। बुुधवार को यह शिकायत तीन लोगों ने की थी। इनमें एक शिकायतकर्ता कुंवर रुद्रप्रताप ने यह कहते हुए शिकायत वापस ले ली कि उसके तो कोरे कागज पर साइन करवाए गए थे, उसे मामले से संबंधित कोई जानकारी नहीं है। वहीं शिकायत वापस लेने के बाद कुंवर रुद्रप्रताप ने गेस्ट टीचरों के महापड़ाव में पहुंचकर उन्हें समर्थन देने की बात कही।
तीन गेस्ट हायर सेंटर रेफर
आमरण अनशन पर बैठे गेस्ट टीचरों दो गेस्ट टीचर विनोद शर्मा, मनोज यादव और सुनील यादव को बृहस्पतिवार को ही अनशन स्थल से हायर सेंटर रेफर किया गया था। वहीं योगेंद्र तंवर और शशिबाला की भी हालत लगातार नाजुक होती जा रही है। वे जिद पर अड़े हैं कि ट्रीटमेंट नहीं लेंगे। दोनों का कहना है कि सरकारी ट्रीटमेंट नहीं लेने की बजाय 16000 परिवारों के लिए जान देने में ज्यादा खुश होंगे। विजय नरवाल और पारस शर्मा को बुधवार को नारनौल रेफर किया गया था। पारस को नोएडा के मेट्रो अस्पताल रेफर किया गया है। विनोद शर्मा को नारनौल से गुड़गांव के पारस अस्पताल रेफर किया गया है।शिकायतकर्ता ने वापस ली शिकायत
बुधवार देर रात अतिथि अध्यापकों के प्रदर्शन के दौरान फबतियां कसने का आरोप लगा उनके खिलाफ दी शिकायत को शिकायतकर्ता ने वापस ले लिया है। बुुधवार को यह शिकायत तीन लोगों ने की थी। इनमें एक शिकायतकर्ता कुंवर रुद्रप्रताप ने यह कहते हुए शिकायत वापस ले ली कि उसके तो कोरे कागज पर साइन करवाए गए थे, उसे मामले से संबंधित कोई जानकारी नहीं है। वहीं शिकायत वापस लेने के बाद कुंवर रुद्रप्रताप ने गेस्ट टीचरों के महापड़ाव में पहुंचकर उन्हें समर्थन देने की बात कही।
न्याय रैली से न्याय मांगेंगे गेस्ट
अमर उजाला ब्यूरोमहेंद्रगढ़। नौकरी बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे गेस्ट टीचर अब न्याय युद्ध रैली कर न्याय की मांग करेंगे। प्रदेश भर की खापों, कर्मचारियों और गेस्ट टीचरों की भीड़ जुटाकर गेस्ट टीचर 11 जुलाई को रैली निकालेंगे। खाप चौधरी पहले ही 14 जुुलाई से प्रदेश भर के स्कूलों पर तालाबंदी की घोषणा कर चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक सरकार ने कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखाया है। ऐसे में गेस्ट टीचरों ने नई रणनीति के तहत प्लानिंग की है।
अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री ने बताया कि कुछ राजनीतिक लोग अपने लाभ के लिए गेस्ट टीचरों के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। इसका समय आने पर जवाब दिया जाएगा। शहर और क्षेत्र के लोगों को अब समझ में आने लगा है कि शिक्षामंत्री ने कोरा झूठ बोलकर वोट बटोरे हैं। शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग समुदाय विशेष की बात कहकर लोगों को भड़काने की बात कह रहे हैं। हैरत तो इस बात की है कि जिस समुदाय से शिक्षामंत्री संबंध रखते हैं, वो भी तो उसी समुदाय के हैं। राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे अपने समुदाय के खिलाफ भला क्यों गलत बात कहेंगे। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से गेस्ट टीचर के खिलाफ माहौल बना रहे लोगों को चेताएं कि यहां कुछ भी अप्रिय हुआ तो उसका असर प्रदेशभर में होगा।
अतिथियों का दावा, रैली में पहुंचेंगे रिकार्ड साथी
तेज बारिश में भी डटे रहे
गेस्ट टीचर 23 दिन से महापड़ाव में डटे हैं। इस दौरान उन्हें 10 बार बारिश का सामना करना पड़ा है। बृहस्पतिवार को तेज बारिश के बीच अंबाला मंडल के गेस्ट टीचर टेंट में डटे रहे। आंधी और तूफान की वजह से गेस्ट टीचर का टेंट अब तक चार बार उखड़ चुका है।www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment