HTET paper leak PGT matter 2016



,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Satish Kumar, Physical Training Instructor, who was working at a private school in Rohtak was arrested from a hotel near Football Chowk in Ambala. He belongs to Bhagwatipur village in Rohtak district, police said. The arrest was made after prolonged interrogation of paper-leak mastermind Roop Singh Dangi, who was arrested earlier this week. One more teacher arrested in HTET PGT paper leak matter



see HTET syllabus for PRT/ TGT/ PGT 2015 - 2016

----------------------------------------------------------------------------

एचटेट पेपर लीक -आंसर की’ लेने वाले होंगे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से बाहर

सोनीपत। एचटेट पेपर लीक मामले में ‘आंसर की’ हासिल करने वाले हरियाणा बोर्ड की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से प्रतिबंधित किए जा सकते हैं। मामले की जांच कर रही एसआईटी शिक्षा बोर्ड और सरकार को ऐसी ही सिफारिश करने जा रही है।
पुलिस ने वाॅट्सएप से आंसर की हासिल करने वाले करीब 200 परीक्षार्थियों की सूची बना ली है। यह लिस्ट बोर्ड भेजी जाएगी। जांच अधिकारी व एएसपी नरवाना, वसीम अकरम ने मंगलवार को कहा, ‘आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं होगी तो पेपर लीक होने की घटनाएं रुकेंगी नहीं।
see HTET syllabus for PRT/ TGT/ PGT 2015 - 2016
हम सिफारिश करेंगे कि ऐसे परीक्षार्थियों को भविष्य में अध्यापक पात्रता परीक्षा और बोर्ड की अन्य प्रतियोगी परीक्षा में बैठने की इजाजत न दी जाए। पूरा केस बनाकर सरकार और बोर्ड को भेजेंगे।’ सोनीपत गोहाना रोड बाईपास स्थित इंडियन माडर्न स्कूल के पुराने कर्मचारी राजेंद्र रंधावा पर एचटेट लेवल-3 पीजीटी का पेपर लीक करनेे का आरोप है। रंधावा व उसके साथियों ने गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया था कि यह पेपर दो-दो लाख रुपए में करीब 200 परीक्षार्थियों के पास भेजा गया था।
इसमें ज्यादातर छात्र-छात्राएं सोनीपत और जींद के थे। बाद में पुलिस ने खुलासा किया कि पेपर लीक में गोहाना नगर परिषद का सचिव पवित्र गुलिया, इंडियन माडर्न स्कूल का संचालक राजेंद्र गाहल्याण व प्रोफेसर राजीव दहिया भी शामिल है। रंधावा सहित करीब एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। गुलिया, राजेंद्र, राजीव और दो शिक्षक अभी फरार हैं। एएसपी अकरम ने बताया कि सरकार से गुलिया, प्रो. दहिया के निलंबन की भी सिफारिश की गई है। उधर, अग्रिम जमानत के लिए गुलिया की याचिका पर बुधवार को जींद कोर्ट में बहस होगी। कोर्ट राजेंद्र गाहल्याण की याचिका खारिज कर चुका 
--------------------------------------------
paper leak PGTआत्मसमर्पण से पहले जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर
जींद : एचटेट पेपर लीक मामले में पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण कई आरोपियों ने आत्मसमर्पण से पहले जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है जिस पर 31 दिसंबर को सुनवाई
होगी। मंगलवार को अदालत से नोटिस मिलने के बाद पुलिस को इसका पता चला। जमानत याचिका लगाने वालों में सोनीपत के एक स्कूल प्राचार्य राजेंद्र गाहल्याण के साथ एक अन्य आरोपी विकास सहित तीन आरोपियों का नाम सामने आया है। सेंटर इंचार्ज राजेंद्र रंधावा को जेल भेजने के बाद पुलिस मामले में फरार चल रहे राजेंद्र गाहल्याण, राजीव दहिया, पवित्र गुरिया तथा जेबीटी शिक्षक पवन व अजय की तलाश में शनिवार से दो बार सोनीपत में छापे मार चुकी है।1नया चेहरा उभरकर आया सामने : अभी तक हुई 14 आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान विकास का नाम कभी सामने नहीं आया था, परंतु अदालत में जमानत याचिका दायर करने के बाद इस मामले में पांच के बाद फरार आरोपियों में छठा नाम भी जुड़ गया है। शुरुआती चरण में 13 गिरफ्तारियों के दौरान हिसार के दुर्जनपुर निवासी अमित का नाम भी प्रमुखता से उछला था, जिसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।========================================================
एचटेट की फर्जी आंसर-की बेचने का आरोपी काबू (29.12.2015)
जागरण संवाददाता, मुरथल:एचटेट (हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा) में फर्जी आंसर-की के सहारे लोगों से ठगी करने के आरोपी को एसआइटी स्टाफ ने काबू कर लिया है। आरोपी मूलरूप से गांव
हमीदपुर,दिल्ली फिलहाल आरके कालोनी निवासी रवि है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
पुलिस की विशेष अनुसंधान टीम में नियुक्त एएसआइ राजबीर ने 15 नवंबर की रात को मुरथल फ्लाइओवर के पास गश्त के दौरान दो युवकों को पकड़ा था। युवकों के पास एचटेट की आंसर-की बताई गई थी। युवकों ने अपनी पहचान गांव हसनपुर निवासी जसमेर उर्फ काला व मूलरूप से हमीदपुर, दिल्ली फिलहाल आरके कालोनी मुरथल निवासी निशु के रूप में दी थी। पुलिस ने उनके मोबाइल से एचटेट की एक कथित आंसर-की बरामद की थी। जांच में वह नकली पाई गई थी। आरोपियों को आंसर-की निशु के भाई रवि ने दी थी। आंसर-की का 80 हजार रुपये में सौदा हुआ था। उन्होंने उसे आगे आठ-दस लोगों को दे रखा था। पुलिस ने जांच में जसमेर के घर से दो रोल नंबर स्लिप बरामद की थी। पुलिस टीम मामले के बाद से आरोपी रवि की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। मंगलवार को एसआइटी की टीम ने मुरथल जीटी रोड से रवि को काबू कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
रवि ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने पैसे कमाने के लिए स्वयं ही फर्जी आंसर की बना ली थी। उसका मकसद था कि किसी को उसे बेचकर पैसे ठग ले।
सोनीपत में हुआ लेवल-3 का पेपर लीक
एचटेट लेवल-3 की परीक्षा प्रदेश में 14 नवंबर को हुई थी। बाद में जींद में पेपर की आंसर-की मिलने के बाद परीक्षा को रद कर दिया गया था। मामले की जांच में खुलासा हुआ कि सोनीपत के इंडियन मॉडर्न स्कूल के अध्यापक व केंद्र अधीक्षक गांव ठरू निवासी राजेंद्र रंधावा की सह पर पेपर लीक हुआ। जांच में सामने आया कि गोहाना नगरपरिषद सचिव पवित्र गुलिया और तिहाड़ बागडू स्कूल के प्राध्यापक राजीव दहिया पेपर लीक में शामिल हैं। वहीं ट्रेजरी से पेपर लेकर स्कूल पहुंचे थे। साथ ही मामले में बोर्ड की तरफ से आर्ब्जवर सुरेंद्र की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। रंधावा ने दोनों से खुला हुआ पेपर का बंडल रिसीव किया था। खुला बंडल लेने के लिए स्कूल प्राचार्य राजेंद्र गाहल्याण ने कहा था। इस खुलासे के बाद से पुलिस टीम पर इस नकली मामले के खुलासे का भी दबाव था। घटना के बाद से आरोपी रवि फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी।

पेपर-लीक मामले में आरोपियों से बरामद आंसर-की फर्जी मिली थी। उसके बावजूद पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर उसे काबू कर लिया है। आरोपी ने हालांकि अभी यही कहा कि उसने पैसे कमाने के लिए फर्जी आंसर-की बनाई थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।Þ
एएसआइ बिजेंद्र कुमार, जांच अधिकारी।

=============================================================



एचटेट मामला : पुलिस को देख गिड़गिड़ाने लगे परिजन (28.12.2015)
जागरण संवाददाता, जींद : एचटेट पेपर लीक के आरोपियों पर पुलिस ने दबाव बढ़ा दिया है। जांच अधिकारी नरवाना के एएसपी वसीम अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोनीपत में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान कोई आरोपी नहीं मिला।1परीक्षा केंद्र प्रभारी राजेंद्र रंधावा ने रिमांड के दौरान पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इसके आधार पर रविवार को जींद पुलिस ने सोनीपत में आरोपियों के घर पर दस्तक दी। फरार चल रहे पांचों आरोपियों में से पुलिस को घर पर कोई भी नहीं मिला। परिजन भी उनकी जानकारी होने से इन्कार करते हुए गिड़गिड़ाने लगे। पुलिस परिजनों को आरोपियों को शीघ्र पूछताछ में शामिल करने को कहा है। 
See HTET online result 51.87% offline 20.46%, UMC case hearing HTET result declared
ज्ञात रहे राजेंद्र रंधावा से की गई पूछताछ में स्कूल संचालक राजेंद्र गाहल्याण, पवित्र गुलिया, राजीव दहिया व सुरेंद्र सिंह का नाम मुख्य आरोपियों के रूप में सामने आए थे। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद राजेंद्र रंधावा को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जेबीटी शिक्षक पवन व अजय पहले से फरार चल रहे हैं।1मोबाइल लोकेशन पर निगाह : पुलिस आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे नए सिम कार्ड व मोबाइल का ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंचने के लिए तकनीक का सहारा ले रही है। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की लोकेशन नहीं मिल पाई है। 1परिजनों की गतिविधियां रडार पर : आरोपियों के परिजनों ने भले ही पुलिस के सामने आरोपियों से किसी प्रकार का संपर्क नहीं होने की बात कहकर खुद को बचा लिया हो, परंतु पुलिस को परिजनों की यह बात हजम नहीं हो रही है।
See - How to get HTET 2015 OMR photo copy
 आरोपियों तक पहुंचने के लिए अब पुलिस परिजनों की गतिविधियों पर भी नजर रखने की रणनीति पर काम करने का मन बना रही है। 1जागरण संवाददाता, जींद : एचटेट पेपर लीक के आरोपियों पर पुलिस ने दबाव बढ़ा दिया है। जांच अधिकारी नरवाना के एएसपी वसीम अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोनीपत में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान कोई आरोपी नहीं मिला।1परीक्षा केंद्र प्रभारी राजेंद्र रंधावा ने रिमांड के दौरान पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इसके आधार पर रविवार को जींद पुलिस ने सोनीपत में आरोपियों के घर पर दस्तक दी। फरार चल रहे पांचों आरोपियों में से पुलिस को घर पर कोई भी नहीं मिला। परिजन भी उनकी जानकारी होने से इन्कार करते हुए गिड़गिड़ाने लगे। पुलिस परिजनों को आरोपियों को शीघ्र पूछताछ में शामिल करने को कहा है। ज्ञात रहे राजेंद्र रंधावा से की गई पूछताछ में स्कूल संचालक राजेंद्र गाहल्याण, पवित्र गुलिया, राजीव दहिया व सुरेंद्र सिंह का नाम मुख्य आरोपियों के रूप में सामने आए थे। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद राजेंद्र रंधावा को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जेबीटी शिक्षक पवन व अजय पहले से फरार चल रहे हैं।1मोबाइल लोकेशन पर निगाह : पुलिस आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे नए सिम कार्ड व मोबाइल का ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंचने के लिए तकनीक का सहारा ले रही है। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की लोकेशन नहीं मिल पाई है। 1परिजनों की गतिविधियां रडार पर : आरोपियों के परिजनों ने भले ही पुलिस के सामने आरोपियों से किसी प्रकार का संपर्क नहीं होने की बात कहकर खुद को बचा लिया हो, परंतु पुलिस को परिजनों की यह बात हजम नहीं हो रही है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए अब पुलिस परिजनों की गतिविधियों पर भी नजर रखने की रणनीति पर काम करने का मन बना रही है। 1पुलिस टीम ने पांचों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सोनीपत जाकर उनके घर पर छापे मारे थे, परंतु कोई भी आरोपी नहीं मिला। उनके परिजनों से यथाशीघ्र गिरफ्तारी कराने को कहा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके परिजन को प्रताड़ित करने की बजाय सहयोग लेने की भावना से काम करेगी। हम आरोपियों को जल्द काबू कर लेंगे। वसीम अकरम, एएसपी नरवाना। Source
download HTET 2015 Admit card PGT level 3
==================================================
पेपर लीक में कई बड़े नाम सामने आये
सोनीपत के इंडियन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से एचटेट का पेपर लीक होने के मामले में कुछ बड़े नाम सामने आने के बाद परीक्षा से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी संदेह के घेरे में आ गए हैं।
नगर परिषद सचिव पवित्र गुलिया व राजकीय स्कूल के प्राध्यापक राजीव दहिया और स्कूल संचालक राजेंद्र गाहल्याण की मिलीभगत के खुलासे के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों की सांस अटकी हुई है।
दरअसल, पवित्र गुलिया व राजीव दहिया ही ट्रेजरी से पेपर लेकर आए थे। उनकी ड्यूटी लगाने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को मामले में अपना नाम सामने आने का भय सता रहा है। वहीं जींद पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है, जबकि सभी आरोपी भूमिगत हैं।
गौरतलब है कि, एचटेट-3 की परीक्षा 14 नवंबर को हुई थी। जींद में पेपर की आंसर-की मिलने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया था। एसआइटी ने सोनीपत के इंडियन मॉडर्न स्कूल के अध्यापक व केंद्र अधीक्षक गांव ठरू निवासी राजेंद्र रंधावा की संलिप्तता उजागर की थी। राजेंद्र रंधावा को रिमांड पर लिया तो उसने गोहाना नगर परिषद सचिव पवित्र गुलिया और तिहाड़ बागडू स्कूल के प्राध्यापक राजीव दहिया पर पेपर लीक में शामिल होने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि पवित्र गुलिया व राजीव दहिया ट्रेजरी से पेपर लेकर स्कूल पहुंचे थे। रंधावा ने बताया था कि पवित्र गुलिया उपायुक्त का प्रतिनिधि था और राजीव दहिया जिला शिक्षा अधिकारी का प्रतिनिधि था। मामले में बोर्ड की तरफ से आर्ब्जवर सुरेंद्र की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। रंधावा ने दोनों से खुला पेपर का बंडल रिसीव किया था। खुला बंडल लेने के लिए स्कूल प्राचार्य राजेंद्र गाहल्याण ने कहा था। सभी पर जांच की तलवार लटक गई है।
ड्यूटी लगाने वालों पर भी संदेह
अब जांच में पवित्र गुलिया व राजीव दहिया की ड्यूटी ट्रेजरी से पेपर लेकर स्कूल जाने तक लगाने वालों पर भी संदेह गहरा गया है। इतना ही नहीं ड्यूटी लगाने वाले कर्मियों ने किसके आदेश पर उनकी ड्यूटी लगाई, सबकी पूछताछ हो सकती है। इधर, घटना के खुलासे के बाद से जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, वह सभी भूमिगत हैं। जींद पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।
राजेंद्र रंधावा ने रिमांड के दौरान जिनके नाम लिए है उनकी तलाश जारी है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले की तह तक जाया जा सकेगा। रंधावा की रिमांड अवधि पूरी हो गई है लेकिन कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेगी। - अभिषेक जोरवाल, एसपी, जींद
इस मामले में किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -कविता जैन, कैबिनेट मंत्री
HSSC & HTET QUESTION PAPERS
27.12.2015:-कैसे होगी वीडियोग्राफी, सब कुछ पहले से था तय
जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में पेपर लीक करने की घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था। सोनीपत स्थित इंडियन स्कूल का प्राचार्य राजेंद्र गाहल्याण न केवल सील टूटने के मामले से पूरी तरफ वाकिफ था बल्कि पेपर के दौरान सेंटर में होने वाली वीडियोग्राफी भी पहले से फिक्स थी, ताकि पेपर आउट होने की कोई संदिग्ध गतिविधि कैमरे में कैद न हो पाए। इस मामले में गिरफ्तार राजेंद्र रंधावा ने पुलिस रिमांड के दौरान चौकाने वाले खुलासे किए हैं। शनिवार को पांच दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान की रणनीति पर काम कर रही है। अभी तक उसे किसी भी आरोपी की मोबाइल लोकेशन नहीं मिल पाई है। आरोपी नए मोबाइल व नंबर का प्रयोग कर रहे हैं।
See HTET 2015 official answer key TGT /Master / VI to VIII / 6th to 8th

खुद भी सरेंडर कर सकते हैं आरोपी : इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों में से कुछ द्वारा स्वयं पुलिस के सामने सरेंडर करने की भी संभावना बनी हुई हैं। राजेंद्र रंधावा को ही मामले का मुख्य आरोपी समझा जा रहा था, परंतु रंधावा से पूछताछ के बाद पूरा परिदृश्य ही बदल गया तथा रंधावा की जगह राजेंद्र गाहल्याण, पवित्र गुलिया, राजीव दहिया पेपर लीक मामले में मुख्य किरदार के रूप में सामने आए हैं। इस मामले में जेबीटी शिक्षक पवन व अजय पहले से ही वांछित थे तथा तीन नए नाम और सामने आने के बाद फरार आरोपियों की संख्या पांच हो गई हैं। बोर्ड प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार भी एक आरोपी है, परंतु पुलिस सुरेंद्र को लेकर अधिक गंभीर नहीं है। ऐसे में पांच मुख्य आरोपियों में से ही कुछ के सरेंडर करने के कयास लगाए जा रहे हैं।

संवाददाता, सोनीपत : सोनीपत के इंडियन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से एचटेट परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में कुछ बड़े नाम सामने आने के बाद परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी संदेह के घेरे में आ गए हैं। आरोपी राजेंद्र रंधावा ने गोहाना के नगरपरिषद कमेटी सचिव पवित्र गुलिया व राजकीय स्कूल के प्राध्यापक राजीव दहिया और स्कूल संचालक राजेंद्र गाहल्याण की मिलीभगत के खुलासे के बाद कई बड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की सांस अटकी हुई है। पवित्र गुलिया व राजीव दहिया ही ट्रेजरी से पेपर लेकर आए थे। इससे उनकी ड्यूटी लगाने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को मामले में नाम आने का भय सता रहा है। उन्हें डर सता रहा है कि पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी। वहीं जींद पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। मामले से जुड़े सभी आरोपी भूमिगत हैं। 1एचटेट लेवल-3 की परीक्षा 14 नवंबर को हुई थी। बाद में जींद में पेपर की आंसर-की मिलने के बाद परीक्षा को रद कर दिया गया था। मामले की जांच को जींद के डीएसपी दिनेश यादव के नेतृत्व में बनाई गई एसआइटी ने सोनीपत के इंडियन मॉडर्न स्कूल के अध्यापक व केंद्र अधीक्षक गांव ठरू निवासी राजेंद्र रंधावा की संलिप्तता उजागर की थी। इस मामले में राजेंद्र रंधावा को रिमांड पर लिया गया था। पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है। उसने मामले में गोहाना नगरपरिषद सचिव पवित्र गुलिया और तिहाड़ बागडू स्कूल के प्राध्यापक राजीव दहिया पर पेपर लीक में शामिल होने का आरोप लगाया है।रंधावा ने रिमांड के दौरान जिनके नाम लिए हैं उनकी तलाश लगातार जारी है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले की तह तक जाया जा सकेगा। पुलिस टीम जल्द इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।1अभिषेक जोरवाल, एसपी जींद1राजेंद्र रंधावा
जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में पेपर लीक करने की घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था। सोनीपत स्थित इंडियन स्कूल का प्राचार्य राजेंद्र गाहल्याण न केवल सील टूटने के मामले से पूरी तरफ वाकिफ था बल्कि पेपर के दौरान सेंटर में होने वाली वीडियोग्राफी भी पहले से फिक्स थी, ताकि पेपर आउट होने की कोई संदिग्ध गतिविधि कैमरे में कैद न हो पाए। 1इस मामले में गिरफ्तार राजेंद्र रंधावा ने पुलिस रिमांड के दौरान चौकाने वाले खुलासे किए हैं। शनिवार को पांच दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान की रणनीति पर काम कर रही है। अभी तक उसे किसी भी आरोपी की मोबाइल लोकेशन नहीं मिल पाई है। आरोपी नए मोबाइल व नंबर का प्रयोग कर रहे हैं। 1खुद भी सरेंडर कर सकते हैं आरोपी : इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों में से कुछ द्वारा स्वयं पुलिस के सामने सरेंडर करने की भी संभावना बनी हुई हैं। राजेंद्र रंधावा को ही मामले का मुख्य आरोपी समझा जा रहा था, परंतु रंधावा से पूछताछ के बाद पूरा परिदृश्य ही बदल गया तथा रंधावा की जगह राजेंद्र गाहल्याण, पवित्र गुलिया, राजीव दहिया पेपर लीक मामले में मुख्य किरदार के रूप में सामने आए हैं। इस मामले में जेबीटी शिक्षक पवन व अजय पहले से ही वांछित थे तथा तीन नए नाम और सामने आने के बाद फरार आरोपियों की संख्या पांच हो गई हैं। बोर्ड प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार भी एक आरोपी है, परंतु पुलिस सुरेंद्र को लेकर अधिक गंभीर नहीं है। ऐसे में पांच मुख्य आरोपियों में से ही कुछ के सरेंडर करने के कयास लगाए जा रहे हैं। 1जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में पेपर लीक करने की घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था। सोनीपत स्थित इंडियन स्कूल का प्राचार्य राजेंद्र गाहल्याण न केवल सील टूटने के मामले से पूरी तरफ वाकिफ था बल्कि पेपर के दौरान सेंटर में होने वाली वीडियोग्राफी भी पहले से फिक्स थी, ताकि पेपर आउट होने की कोई संदिग्ध गतिविधि कैमरे में कैद न हो पाए। 1इस मामले में गिरफ्तार राजेंद्र रंधावा ने पुलिस रिमांड के दौरान चौकाने वाले खुलासे किए हैं। शनिवार को पांच दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान की रणनीति पर काम कर रही है। अभी तक उसे किसी भी आरोपी की मोबाइल लोकेशन नहीं मिल पाई है। आरोपी नए मोबाइल व नंबर का प्रयोग कर रहे हैं। 1खुद भी सरेंडर कर सकते हैं आरोपी : इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों में से कुछ द्वारा स्वयं पुलिस के सामने सरेंडर करने की भी संभावना बनी हुई हैं। राजेंद्र रंधावा को ही मामले का मुख्य आरोपी समझा जा रहा था, परंतु रंधावा से पूछताछ के बाद पूरा परिदृश्य ही बदल गया तथा रंधावा की जगह राजेंद्र गाहल्याण, पवित्र गुलिया, राजीव दहिया पेपर लीक मामले में मुख्य किरदार के रूप में सामने आए हैं। इस मामले में जेबीटी शिक्षक पवन व अजय पहले से ही वांछित थे तथा तीन नए नाम और सामने आने के बाद फरार आरोपियों की संख्या पांच हो गई हैं। बोर्ड प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार भी एक आरोपी है, परंतु पुलिस सुरेंद्र को लेकर अधिक गंभीर नहीं है। ऐसे में पांच मुख्य आरोपियों में से ही कुछ के सरेंडर करने के कयास लगाए जा रहे हैं। 1जागरण संवाददाता, सोनीपत : सोनीपत के इंडियन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से एचटेट परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में कुछ बड़े नाम सामने आने के बाद परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी संदेह के घेरे में आ गए हैं। आरोपी राजेंद्र रंधावा ने गोहाना के नगरपरिषद कमेटी सचिव पवित्र गुलिया व राजकीय स्कूल के प्राध्यापक राजीव दहिया और स्कूल संचालक राजेंद्र गाहल्याण की मिलीभगत के खुलासे के बाद कई बड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की सांस अटकी हुई है। पवित्र गुलिया व राजीव दहिया ही ट्रेजरी से पेपर लेकर आए थे। इससे उनकी ड्यूटी लगाने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को मामले में नाम आने का भय सता रहा है। 1उन्हें डर सता रहा है कि पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी। वहीं जींद पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। मामले से जुड़े सभी आरोपी भूमिगत हैं। 1एचटेट लेवल-3 की परीक्षा 14 नवंबर को हुई थी। बाद में जींद में पेपर की आंसर-की मिलने के बाद परीक्षा को रद कर दिया गया था। मामले की जांच को जींद के डीएसपी दिनेश यादव के नेतृत्व में बनाई गई एसआइटी ने सोनीपत के इंडियन मॉडर्न स्कूल के अध्यापक व केंद्र अधीक्षक गांव ठरू निवासी राजेंद्र रंधावा की संलिप्तता उजागर की थी। इस मामले में राजेंद्र रंधावा को रिमांड पर लिया गया था। पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है। उसने मामले में गोहाना नगरपरिषद सचिव पवित्र गुलिया और तिहाड़ बागडू स्कूल के प्राध्यापक राजीव दहिया पर पेपर लीक में शामिल होने का आरोप लगाया है।रंधावा ने रिमांड के दौरान जिनके नाम लिए हैं उनकी तलाश लगातार जारी है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले की तह तक जाया जा सकेगा। पुलिस टीम जल्द इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।1अभिषेक जोरवाल, एसपी जींद1राजेंद्र रंधावा
ट्रेजरी से सेंटर तक हुआ खेल रंधावा से पूछताछ में पता चला कि पेपर लीक आउट की घटना को ट्रेजरी से सेंटर के बीच ही अंजाम दिया गया था। बीच रास्ते में पेपर लीक होने के चलते ही सेंटर पर सील टूटे हुआ लिफाफा पहुंचा था। जिसके बारे में स्कूल का प्रधानाचार्य राजेंद्र गाहल्याण को पहले से पूरी जानकारी थी।रंधावा को जेल भेजने के बाद अब पुलिस का ध्यान फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर रहेगा। इस पर काम शुरू कर दिया गया है तथा इसके लिए सभी विकल्पों पर काम किया जाएगा। फिलहाल आरोपियों के मोबाइल लोकेशन का पता नहीं है, परंतु उम्मीद है कि आरोपी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में नया खुलासा हो पाएगा। वसीम अकरम, एएसपी नरवाना।
कर्मचारी से अधिकारी तक संदेह के घेरे में
कर्मचारी से अधिकारी तक संदेह के घेरे में

ट्रेजरी से सेंटर तक हुआ खेल रंधावा से पूछताछ में पता चला कि पेपर लीक आउट की घटना को ट्रेजरी से सेंटर के बीच ही अंजाम दिया गया था। बीच रास्ते में पेपर लीक होने के चलते ही सेंटर पर सील टूटे हुआ लिफाफा पहुंचा था। जिसके बारे में स्कूल का प्रधानाचार्य राजेंद्र गाहल्याण को पहले से पूरी जानकारी थी।रंधावा को जेल भेजने के बाद अब पुलिस का ध्यान फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर रहेगा। इस पर काम शुरू कर दिया गया है तथा इसके लिए सभी विकल्पों पर काम किया जाएगा। फिलहाल आरोपियों के मोबाइल लोकेशन का पता नहीं है, परंतु उम्मीद है कि आरोपी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में नया खुलासा हो पाएगा। वसीम अकरम, एएसपी नरवाना।
HTET paper leak



=========================================
25.12.2015- HTET paper leak
डीसी ऑफिस से लेकर नगरपरिषद और बोर्ड अधिकारियों तक की मिलीभगत
एचटेट लेवल-3 : डीसी अॉफिस में मिलीभगत कर लगवाई मनचाहे सेंटर पर पेपर ले जाने की ड्यूटी
सोनीपत : एचटेट लेवल-3 (पीजीटी) के पेपर की आन्सर-की लीक करने वाले गिरोह में डीसी ऑफिस से लेकर नगरपरिषद और बोर्ड अधिकारियों तक की मिलीभगत का खुलासा हुआ है। गोहाना नगरपरिषद सचिव पवित्र गुलिया और सोनीपत के तिहाड़ बागड़ू के राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल के लेक्चरर राजीव दहिया ट्रेजरी से पेपर लेकर निकले थे, लेकिन रास्ते में ही बंडल खोलकर एक सेट निकाल लिया। यही नहीं, इंडियन माॅर्डन सीनियर सेकंडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र के इंचार्ज ने खुला हुआ बंडल बगैर किसी ऐतराज के रिसीव भी कर लिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह सदस्यों ने इसके लिए पहले से ही प्लानिंग की हुई थी। सीनियर अफसरों से मिलीभगत कर मनचाहे सेंटर पर ड्यूटी भी लगवाई गई।
जानिए...ट्रेजरी से परीक्षा केंद्र के बीच कैसे तोड़ा सुरक्षा चक्र
सेक्रेटरी पवित्र गुलिया और लेक्चरर राजीव दहिया को केंद्र पर पहुंचाने थे पेपर
सोनीपत के सेक्टर-23 निवासी पवित्र सिंह गुलिया और राजीव दहिया ने डीसी ऑिफस के किसी अधिकारी की मिलीभगत से अपनी ड्यूटी ट्रेजरी से परीक्षा केंद्र तक पेपर पहुंचाने के लिए लगवा ली थी। 14 नवंबर को दोपहर बाद 2 बजे एचटेट लेवल-3 का पेपर था।
ट्रेजरी से पेपर घर ले गए, फोटोकॉपी कराई, सॉल्व कराकर 200 लोगों को बेचा
पवित्र सिंह राजीव दहिया दोपहर 12:30 ट्रेजरी से पेपर लेकर निकले। ट्रेजरी और परीक्षा केंद्र में वीडियोग्राफी होती है। इसलिए दोनों सीधे राजीव दहिया के घर पहुंचे। वहां पेपर का बंडल खोला। एक सेट निकालकर फोटो कॉपी की गई। इसे पेपर साॅल्वर टीम तक वॉट्सएप के जरिये पहुंचाया गया। हालांकि,सेंटर तक पेपर पहुंचाने वाली टीम के साथ एक पुलिसकर्मी भी होता है। लेकिन जांच में किसी का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। परीक्षा केंद्र इंचार्ज राजेंद्र रंधावा ने खुला हुआ बंडल रिसीव कर लिया
पवित्र और राजीव गोहाना रोड बाईपास स्थित इंडियन माॅडर्न सीनियर सेकंडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पहुंचे। चूंकि काम मिलीभगत से हो रहा था, इसलिए सोनीपत के ठरू निवासी परीक्षा केंद्र इंचार्ज राजेंद्र रंधावा ने बिना ऐतराज के पेपर का खुला हुआ बंडल रिसीव कर लिया।
मिलीभगत पर होगी सख्त कार्रवाई
"पवित्र गुलिया करीब 15 दिन से अनुपस्थित चल रहे हैं। इस बारे में गोहाना नगरपरिषद के प्रशासक एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है। सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा। यदि किसी कर्मचारी की मिलीभगत मिली तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।" -- राजीव रतन,डीसी,सोनीपत
एक-दो दिन में बड़ा खुलासा करेंगे
"पेपर का बैग ट्रेजरी से पवित्र गुलिया राजीव दहिया लेकर चले थे। इन्होंने रास्ते में गड़बड़ी की। स्कूल संचालक राजेंद्र गाहल्याण की भूमिका भी संदिग्ध रही है। एक-दो दिन में पूरे मामले पर बड़ा खुलासा करेंगे। दो टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।" -- अभिषेकजोरवाल, एसपी,जींद
इधर, जांच अधिकारी भी बदला
जांच धीमी होता देख जींद के एसपी अभिषेक जोरवाल ने जांच अधिकारी को बदल दिया। पहले जांच डीएसपी दिनेश यादव कर रहे थे, लेकिन अब जांच टीम का इंचार्ज एएसपी नरवाना वसीम को बनाया गया है। बताया जा रहा है कि जांच बदलने के बाद ही रंधावा की गिरफ्तारी संभव हो पाई।
स्कूल संचालक राजेंद्र गाहल्याण सहित 2 अन्य भी पुलिस रडार पर
पवित्र गुलिया, राजीव दहिया के अलावा एसआईटी स्कूल संचालक राजेंद्र गाहल्याण, सज्जन सिंह अहलावत तेवड़ी गांव निवासी अनिल मलिक की भी तलाश कर रही है। हालांकि, जीं पुलिस नामों के अतिरिक्त अभी यह खुलासा नहीं कर रही है कि इन लोगों की क्या भूमिका रही। सूत्रों का कहना है कि स्कूल संचालक के कहने पर ही रंधावा ने खुला हुआ बंडल रिसीव किया। वहीं, सज्जन सिंह अहलावत ने ड्यूटी आदि लगवाने में सेटिंग की। पुलिस ने आन्सर-की लीक मामले में अब तक राजेंद्र रंधावा सहित कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आन्सर-की वॉट्सएप पर 200 लोगों को शेयर की गई थी। दो-दो लाख रुपए में सौदा किया गया था।

================================================================
22.12.2015-HTET पेपर लीक मामला का मुख्य आरोपी परीक्षा केंद्र इंचार्ज राजेंद्र रंधावा गिरफ्तार
37 दिन तक वैष्णो देवी, सालासर धाम में छिपा रहा, कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
सोनीपत के इंडियन मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 14 नवंबर को एचटेट लेवल-3 पीजीटी का करवाने वाला मुख्य आरोपी राजेंद्र रंधावा गिरफ्तार कर लिया गया है। वह 37 दिनों तक वैष्णो देवी और सालासर धाम में छिपा रहा।
सोमवार को परिवार से मिलने के लिए सोनीपत पहुंचा तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अब तक इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सोनीपत के गांव ठरू उल्देपुर निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र रंधावा ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह एचटेट पेपर के दौरान सेंटर सुपरिंटेंडेंट था। लालच में उसने करीब एक घंटा पहले लेवल-3 पीजीटी पेपर की फोटोकॉपी आंसर-की तैयार करने के लिए दो टीचर भाइयों पवन अजय को सौंप दी थी। राजेंद्र पवित्र नाम के दो दोस्त भी इसमें शामिल थे। राजनीति शास्त्र का लेक्चरर राजेंद्र एमए, बीएड है उसके दो बच्चे हैं और पिछले 15 साल से इंडियन मॉडर्न स्कूल में नौकरी कर रहा है।
जींद के एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि एचटेट पेपर लीक मामले में पुलिस मुख्य सरगना राजेंद्र रंधावा समेत कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ और आरोपियों के नाम सामने रहे हैं। अब परत दर परत मामले को खोलने की कोशिश की जाएगी
====================================================================
Old-शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्र को सुरक्षित करने के  लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 'सिक्योर एग्जाम' नामक मोबाइल एप तैयार कराया है। यह कदम हरियाणा के रोहतक और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में महत्वपूर्ण परीक्षा के
प्रश्न पत्र लीक किए जाने की वारदातों से सामने आने पर उठाया गया। सिक्योर मोबाइल एप जाने अनजाने शिक्षकों की लापरवाही या मिलीभगत से भी प्रश्न पत्र लीक हुआ तो उनकी शिनाख्त की जा सकेगी।

प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा परीक्षा से महज एक दिन पहले ही केंद्रों पर प्रेषित किया जाएगा। प्रश्न पत्र लाने और परीक्षा निरीक्षक को सौंपने के दौरान भी फोटोग्राफी की जाएगी। नए दिशा निर्देश के अंतर्गत  एचटेट परीक्षा केंद्र प्रभारी को पेपर का बंडल लेते समय फोटो खींचनी होगी। पेपर खोलने से पहले भी फोटो क्लिक करनी होगी। जैसे ही वह फोटो खीचेंगा इस ऐप की मदद से शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में स्थित कंप्यूटर को पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन टीसी गुप्ता कहते हैं कि संभवत: ऐसा साफ्टवेयर तैयार करने वाला हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पहला है। एप बेस्ड इस साफ्टवेयर से काफी सुविधा रहेगी। पेपर लीक होने पर लगाम होगा बल्कि पेपर से जुड़ी हर गतिविधि टाइम के साथ रिकार्ड होगी। 

ऐसे काम करता है 'सिक्योर एग्जाम'सिक्योर एग्जाम नाम से तैयार की नई वेब एप्लीकेशन के जरिए संबंधित परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न पत्र वितरण के पूर्व उसकी सील खोलने के पहले मोबाइल से फोटो ली जाएगी। तत्काल बोर्ड मुख्यालय को एसएमएस मिल जाएगा। जब इस फोटो को अपलोड करेंगे तो दूसरा एसएमएस आएगा। इस एसएमएस में रेफरेंस नंबर मिलेगा। इसके पश्चात प्रश्न पत्र का बंडल खोलने का फोटो लेना होगा। यह प्रक्रि या सभी परीक्षा केंद्र पर करना अनिवार्य होगा। 

प्रश्न पत्र की फोटो लेने के पश्चात तत्काल अपलोड करना होगा। अगर कहीं नेटवर्क की समस्या की वजह से अपलोड करने में दिक्कत आती है, और उसे बाद मंे अपलोड किया तो यह भी रिकार्ड हो जाएगा। अगर कोई प्रश्न पत्र पहले भी खोलता है तो उसकी जानकारी भी बोर्ड को मिल जाएगी। यही नहीं यदि कोई शिक्षक अगर कोई शिक्षक दूसरे मोबाइल से फोटो खींच कर ब्लूटूथ के जरिए अपने मोबाइल में डाल कर 'सिक्योर एग्जाम' एप पर अपलोड करना चाहेंगा तब भी यह संभव नहीं होगा।

Other news by HTET paper leak



www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)

See Also

Education News Haryana topic wise detail.