पेपर सेट करने वालों पर एफआइआर 24
www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
छात्र अन्य प्रश्नपत्रों में भी यूजीसी नेट की गाइड से सवाल पूछे जाने की कर रहे हैं शिकायत16फिजिकल एजुकेशन के 200 में से 199 सवाल गाइड से हूबहू मिलते हैं
6छात्र अन्य प्रश्नपत्रों में भी यूजीसी नेट की गाइड से सवाल पूछे जाने की कर रहे हैं शिकायत16फिजिकल एजुकेशन के 200 में से 199 सवाल गाइड से हूबहू मिलते हैं
दोषी को मिले सजा1पीजीटी और टीजीटी परीक्षा में प्रश्नपत्रों में गड़बड़ी के दोषी लोगों को सजा देने की भी मांग उठने लगी है। छात्रों का कहना है कि बोर्ड जांच कराए कि किन लोगों ने प्रश्नपत्र सेट किया था और किस स्तर पर लापरवाही हुई है। इस बोर्ड की परीक्षा देने के लिए पूरे देश से छात्र आवेदन करते हैं। यदि गड़बड़ी पहले पकड़ ली जाती तो परीक्षा रद करने की नौबत नहीं आती। 14
अभिनव उपाध्याय, नई दिल्ली1दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा 28 जून को आयोजित विभिन्न विषयों की पीजीटी की मुख्य परीक्षाएं (टियर-2) रद हो सकती हैं। इनके प्रश्नपत्र के भी कई सवाल निजी गाइड से मिलते-जुलते हैं। परीक्षा रद करने को लेकर परीक्षार्थी लगातार दबाव बना रहे हैं। पीजीटी फिजिकल एजुकेशन में 200 में से 199 सवाल आगरा से प्रकाशित यूजीसी-नेट गाइड से लिए गए हैं। इसी प्रकाशन की गाइड से अंग्रेजी, इतिहास सहित अन्य विषयों के सवाल प्रश्नपत्र में हूबहू पूछे गए थे। परीक्षार्थियों का कहना है कि जब हंिदूी की परीक्षा रद हो सकती है, तो अन्य विषयों की क्यों नहीं। बता दें कि पीजीटी हंिदूी परीक्षा के संबंध में दैनिक जागरण ने 22 जुलाई को खबर प्रकाशित की थी। खबर में बताया गया था कि 28 जून को पीजीटी हंिदूी टियर 2 (पद कोड 13/12, 137/12,169/14, 170/14) के प्रश्नपत्र में जो सवाल पूछे गए हैं वह आगरा से प्रकाशित होने वाली एक गाइड से हूबहू मिलते हैं। डीएसएसएसबी ने खबर और छात्रों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए हंिदूी की परीक्षा रद कर दी है।1परीक्षार्थी सरीन डबास का कहना है कि डीएसएसएसबी की यह पहली गलती नहीं है, पहले आयोजित हुई परीक्षाओं में भी खामियां थीं। करनाल निवासी उमेद सिंह (परीक्षार्थी) का कहना है कि सरकार को बोर्ड से जवाब मांगना चाहिए कि आखिर वह हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहा है। टीजीटी पंजाबी भाषा में न केवल सवाल गलत हैं बल्कि विकल्प भी गलत दिए गए हैं। देश की राजधानी के बोर्ड का यह हाल है तो बाकी राज्यों के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। पूरे प्रकरण पर डीएसएसएसबी के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार कौशल ने बताया कि उन्हें छात्रों की शिकायत मिली हैं और इनकी जांच चल रही है। जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा।6छात्र अन्य प्रश्नपत्रों में भी यूजीसी नेट की गाइड से सवाल पूछे जाने की कर रहे हैं शिकायत16फिजिकल एजुकेशन के 200 में से 199 सवाल गाइड से हूबहू मिलते हैं
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment