ग्रुप सी के पद भरने के लिए आवेदन मांगे
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के चार रिक्त पदों को ग्रुप सी सेवा के सदस्यों से भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हरियाणा सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) विनियम, 2008 के नियम 10 के अनुसार साल 2014 की रिक्तियों के विरुद्ध इन पदों को भरा जाएगा। आवेदन पत्र हरियाणा सिविल सचिवालय की सर्विस शाखा मेें 15 सितंबर तक जमा किये जा सकते हैं।
छात्रवृत्ति की राशि 45 से बढ़ाकर 200 रुपये की
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नेे प्रदेश के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण स्ंास्थानों, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) तथा कला स्कूल रोहतक में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सामान्य व पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति राशि 45 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा भी एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख 50 हजार रुपये की गई है।
आईटीएम विवि का नाम बदला
गुड़गांव (ब्यूरो)। सेक्टर-23 स्थित आईटीएम विश्वविद्यालय ने अपना नाम बदलकर ‘द नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी’ कर लिया है। इस बाबत राज्यपाल ने अधिसूचना और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से नाम के बदलाव के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि आईटीएम के नाम से मिलते-जुलते कुछ और विश्वविद्यालयों के नाम और एक्रोनिम होने से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। इसे दूर करने के लिए यूनिवर्सिटी का नाम बदला गया है। 1996 में स्थापित इस संस्था ने करीब एक दशक बाद अपना नाम बदला है।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment