तीन राज्यों के स्कूलों में एक साथ होगी पेंटिंग प्रतियोगिता

तीन राज्यों के स्कूलों में एक साथ होगी पेंटिंग प्रतियोगिता
भूपेंद्र पंवार, सिरसा1हरियाणा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ स्थित स्कूलों के विद्यार्थियों को ऊर्जा बचाओ को लेकर जागरूक करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की ओर से इन राज्यों के
स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता कराई जाएगी। इस संबंध में सेकेंडरी शिक्षा के निदेशक की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।1विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के ऊर्जा विभाग की ओर से आदेश जारी हुए हैं कि विद्यार्थियों को ऊर्जा बचाने के लिए जागरूक किया जाए। इसलिए अब भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की ओर से हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ स्थित स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता होगी।1दो विषयों पर होगी प्रतियोगिता1शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए दो टॉपिक निर्धारित किए गए हैं। कैटेगरी-ए में कक्षा चौथी से 6वीं के लिए एक टॉपिक जबकि कैटेगिरी बी में कक्षा सातवीं से 9वीं के लिए दूसरा टॉपिक निर्धारित किया गया है। ए कैटेगिरी के लिए ‘कुकड़ कूं : सूरज निकला लाइट जलाएं क्यूं’ टॉपिक होगा जबकि बी कैटेगिरी के लिए ‘एलक्ष्डी बल्ब : एक सही सोच’ टॉपिक होगा।130 सितंबर से पहले होगी प्रतियोगिता : भाखड़ा ब्याज बोर्ड की ओर से इन तीनों राज्यों के स्कूलों में 30 सितंबर से पहले पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। दो घंटे की प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां करने के निर्देश जारी हुए हैं। इसमें विद्यार्थी ए-4 साइज का पेज, ड्राइंग शीट, पेंसिल, पेंसिल कलर्स, वाटर कलर्स प्रयोग कर सकता है। निर्देश जारी हुए हैं कि प्रत्येक ग्रुप के दो चयनित इंट्री को नोडल ऑफिसर के माध्यम से 5 अक्टूबर से पहले बोर्ड मुख्यालय भेजा जाएगा।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.