मिनिस्टर की स्पेलिंग की गलति से स्मृति की किरकिरी

सोशल मीडिया पर बवाल, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने सीबीएसई से मांगा जवाब
वर्तनी की गलतियों से स्मृति की किरकिरी
नई दिल्ली(ब्यूरो)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की एक भूल से मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी
को सोशल मीडिया में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। दरअसल, मानव संसाधन विकास मंत्री ने सीबीएसई परीक्षा में अच्छे नतीजे देने वाले शिक्षकों की तारीफ की थी मगर उनके लेडरहेड में लिखी इस चिट्ठी में हिंदी और अंग्रेज़ी के कुछ शब्दों की स्पेलिंग गलत लिखी गई है। लेटरहेड पर संसाधन को संसाधान और अंग्रेज़ी में miniser को minster लिखा गया है। ईरानी ने कहा है कि यह उनका लेटरहेड नहीं था। सीबीएसई को इस मामले की जांच कर जवाबदेही तय करने के लिए कहा है। सीबीएसई ने उनकी तरफ से शिक्षकों को यह चिट्ठी लिखी थी। वहीं सीबीएसई ने इसके लिए ईरानी से माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर यह मामला गरमा गया और कई लोगों ने इसे लेकर ईरानी की आलोचना की। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सीबीएसई ने मंत्रालय से सहमति के बाद उनके लेटरहेड की प्रति और डिजिटल हस्ताक्षर को हू-ब-हू उतार कर शिक्षकों को भेजा था। यह मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई के एक सीबीएसई स्कूल की शिक्षक ऋचा कुमार की फेसबुक पर टिप्पणी के बाद सामने आया।
•स्मृति ने कहा, लेटरहेड मेरा नहीं
•सीबीएसई ने मंत्री की तरफ से शिक्षकों को तारीफ के पत्र भेजे थे
•पत्र पाने वाली एक शिक्षिका ने फेसबुक पर चिट्ठी डालकर गलतियां गिनाईं


www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.