सितम्बर के पहले सप्ताह में जारी होंगे नवचयनित जेबीटी के नियुक्ति पत्र: टीसी गुप्ता
चंडीगढ : आज यहाँ पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा विभाग केप्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने बताया की चयनित जेबीटी
अध्यापकों को नियुक्ति देने के लिए सरकार प्रयासरत है. सात
हजार से ज्यादा अध्यापकों की अँगूठा जाँच की रिपोर्ट विभाग
को मिल चुकी है जैसे ही कोर्ट से अनुमति मिलती है विभाग
प्रक्रिया शुरू कर देगा. सब कुछ सही रहा तो इसी माह प्रक्रिया
पूरी कर सितम्बर के पहले हफ्ते में नियुक्ति पत्र दे दिए जाएँगे.
मेहमानों की छुट्टी तय :
वहीं उन्होंनें गेस्ट टीचर्स की विदाई के भी संकेत दिये. गुप्ता ने
बताया कि नये जेबीटी टीचर्स के आते ही जितने भी गेस्ट टीचर्स
सरप्लस होंगे उन्हें रिलीव कर दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ने
अपनी पूरी तैयारी कर ली है.
पढाई का ना हो नुकसान :
उन्होंनें बताया कि रेगुलर टीचर्स की नियुक्ति के बाद ही गेस्ट
टीचर्स को रिलीव किया जाएगा ताकि बच्चों की पढाई खराब
ना हो व स्कूलों में उचित व्यवस्था बनी रहे ।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment