Congratulation

चण्डीगढ़, 19 अगस्त- हरियाणा के जिला हिसार के राजकीय प्राथमिक पाठशाला, डाया में प्राथमिक अध्यापक संदीप पचार को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आईसीटी के उपयोग व शिक्षण में नवाचार के लिए वर्ष 2014 के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। हरियाणा के लिए यह गर्व की बात है कि  हरियाणा राज्य के किसी अध्यापक को यह पुरस्कार पहली बार दिया जा रहा है।
       इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आईसीटी के उपयोग व शिक्षण में नवाचार के लिए वर्ष 2014 के पुरस्कारों की घोषणा की गई है। राष्ट्रीय स्तर के इस पुरस्कार के लिए देश भर से 9 अध्यापकों का चयन हुआ है। इन पुरस्कारों को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शिक्षकों को दिये जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों के साथ 5 सितंबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंत्रालय के विद्यालय शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा ये पुरस्कार वर्ष 2010 से दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक देश के 41 अध्यापकों को ये पुरस्कार द्वारा दिये जा चुके है।


: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ 949 हिसार की तरफ से सतीश पचार जी (जेबीटी शिक्षक ) रा०प्रा०पा० डाया हिसार को बधाई। उन्हेंराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में ICT के उपयोग व शिक्षण में नवाचर हेतु सम्मान मिलना न केवल पूरे हिसार बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। प्रथम बार राज्य के किसी शिक्षक को वो भी हमारे में से ही एक प्राथमिक शिक्षक साथी को मिलना ,हमें साथी पर नाज है।
संघ पुनः बधाई देते हुए ओर नई उपलब्धि की आशा करता है , साथ ही अन्य शिक्षक साथियों से भी उनके कार्यों के अनुकरण की उम्मीद करता है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age