कल से 10वीं और 12वीें की परीक्षा, तैयारी पूरी

जासं, जींद : शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सोमवार से प्रथम सेमेस्टर की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जो¨गद्र हुडडा ने बताया कि परीक्षाओं के लिए 94 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। खंण्ड शिक्षा अधिकारी बलबीर
भनवाला ने बताया कि पहले की तरह ही जींद, सफीदों व नरवाना से वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यकता के समय संपर्क करने हेतु परीक्षा के समय सभी परीक्षा अधीक्षकों को आवश्यक टेलीफोन नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस मौके पर सुरेंद्र ¨सह, अजमेर ¨सह, नरेंद्र ¨सगला, नरेंद्र खटकड, राजेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा व नरेंद्र मलिक मौजूद थे।बाक्सचल रहा था संशयचुनाव को देखते हुए पिछले कई दिनों से परीक्षाओं के आयोजन को लेकर संशय चला आ रहा था। यही नहीं बोर्ड भी परीक्षाओं को लेकर असमंजस में था, लेकिन जैसे ही चुनाव टले तो बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दी और 29 सितंबर से बोर्ड परीक्षाएं लेने का फैसला किया।बाक्सआनलाइन मिल रहे रोल नंबरबोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर आनलाइन रोल जारी किए हैं। इससे विद्यार्थियों को काफी फायदा मिल रहा है। बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर प्राप्त किए जा सकते हैं।बाक्सटीमों का गठन किया गयापरीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए टीमों का गठन भी कर दिया गया है। इसमें बीईओ, बीईईओ, डीईओ, डीईईओ से लेकर एसडीएम, डीसी फ्लाइंग का गठन किया गया है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.